/newsnation/media/media_files/2025/05/29/U0Do3g2RgOCbibRLTkaR.jpg)
Weather Update
उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश-बिहार जैसे राज्यों में मानसून की दस्तक हो गई है. दिल्ली को अब भी इंतजार करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि संभावना है कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (28 जून) को तेज बारिश हो सकती है. शनिवार को मौसम विभाग की ओर से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
केरल के तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के तीन जिलों, मलप्पुरम, वायनाड और इडुक्की के लिए शनिवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. केरल के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.
वायनाड में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से चूरलमाला नदी उफान पर है. बता दें, वायनाड में ही पिछले साल भूस्खलन हो गया था, जिससे 200 लोगों की मौत हो गई थी. कई घर भी इस वजह से नष्ट हो गए थे.
मध्य प्रदेश-राजस्थान का ऐसा रहा हाल, आज भी तेज बारिश की संभावना
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, सीहोर, हरदा, बड़वानी, अलीराजपुर, नीमच और धार में भारी बारिश हुई. ये सिलसिला शनिवार भी जारी रह सकता है. शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी, जिस वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी. गंभीर रूप से झुलसी एक महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. राजस्थान के हनुमानगढ़, नागौर और भीलवाड़ा में तेज बारिश हुई. सीकर, अलवर, दौसा, राजसमंद, जैसलमेर और नागौर में रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही.
देखिए मौसम की वीडियो
#WATCH | Kerala | Due to heavy rains, water from the Periyar river has entered the Aluva Mahadev temple in Kochi pic.twitter.com/sgAyaEcQx1
— ANI (@ANI) June 27, 2025
#WATCH | Assam: Heavy rain lashes parts of Dibrugarh. pic.twitter.com/ESSTaZt8ki
— ANI (@ANI) June 27, 2025
#WATCH | Chamoli Police Uttarakhand posts on 'X': "The Badrinath National Highway is blocked near Nandprayag and Bhanerpani. Work is underway to open the road." pic.twitter.com/exsfJ5kbL3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 28, 2025