/newsnation/media/media_files/2025/04/22/lEBpjKqhuKRrbT5bgjYz.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से आपका स्वागत है. हर दिन की तरह हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं. राजनीति, मनोरंजन, क्राइम, क्रिकेट और दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज और बड़ी खबरों के अपडेट्स, तो दिनभर बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की. इस सीजन का 39वां मुकाबला कल यानी सोमवार (21 अप्रैल) को खेला गया. गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने बाजी मार ली और कोलकाता को 39 रनों से हरा दिया.
अब बात करते हैं मौसम की. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. लेकिन जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. वहीं मैदानी इलाकों में सोमवार को दिनभर गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में बढ़ोतरी की बात कही है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और अपने बच्चों के साथ भारत के दौरे पर हैं. वह अपने परिवार के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने उन्हें रात्रि भोज दिया. इस दौरान पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बच्चों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली. पीएम मोदी काफी देर तक वेंस के बच्चों के साथ बातचीत करने नजर आए.
आज के खास इवेंट्स
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर रवाना होंगे. जहां वह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे.
2. वहीं पेगासस जासूसी केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले इस मामले की दो साल पहले सुनवाई हुई थी.
3. इसके अलावा आज यानी मंगलवार को ही अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की उस याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
4. आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला मंगलवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. जहां लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, क्या ट्रंप के टैरिफ से मिलेगी राहत?
-
Apr 22, 2025 15:37 IST
सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जेद्दा में किया गया जोरदार स्वागत
PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. मंगलवार दोपहर वह जेद्दा पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi lands in Jeddah for his two-day State visit to the Kingdom of Saudi Arabia. He was welcomed with a 21-gun salute.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
PM Narendra Modi, along with Crown Prince & PM of Saudi Arabia, HRH Prince Mohammed bin Salman, will co-chair the 2nd Leaders' Meeting of… pic.twitter.com/toRwuO57c8 -
Apr 22, 2025 14:55 IST
गुजरात के अमरेली में ट्रेनी विमान क्रैश, एक पायलट की मौत
Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली में मंगलवार को एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. जिसमें एक पायलट की मौत हो गई. हादसा शास्त्री नगर इलाके में हुआ.
#WATCH | Amreli, Gujarat: A pilot died in a training aircraft crash in the Shastri Nagar area. pic.twitter.com/g6GvBE6L6w
— ANI (@ANI) April 22, 2025 -
Apr 22, 2025 14:50 IST
दिल्ली में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध प्रदर्शन
Delhi News: मुस्लिम संगठन नए वक्फ कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को इस कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान में वक्फ बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस सम्मेलन में AIMIM चीफ असाउद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं, पुरुष और युवा भी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे. बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में मुस्लिम संगठन एकजुट होकर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.
-
Apr 22, 2025 11:53 IST
एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, बाबा सिद्दीकी के बेटे को मिली है धमकी
Mumbai News: बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी के घर बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, जीशान सिद्दीकी को सोमवार को ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली थी. उसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, ईमेल में कहा गया है कि उनके पिता की तरह ही उनकी भी हत्या कर दी जाएगी. ईमेल करने वाले ने जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ रुपये की मांग भी की है.
#WATCH | Mumbai: Security deployed outside the residence of Baba Siddique's son and NCP leader Zeeshan Siddique after he received a death threat via email yesterday.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
According to Mumbai Police, the email said that he would be killed the same way as his father and a demand of Rs… pic.twitter.com/uDUO7FZWAd -
Apr 22, 2025 10:54 IST
बिहार से लेकर झारखंड तक 16 स्थानों पर ईडी की छापेमारी
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बिहार से लेकर झारखंड तक 16 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम बोकारो वन भूमि घोटाले के मामले में छापेमारी कर रही है. बता दें कि बोकारो के मौजा तेतुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि का धोखाधड़ी से अधिग्रहण और अवैध बिक्री शामिल है.
ED is conducting searches at 16 locations in Jharkhand and Bihar in a PMLA case related to the Bokaro forest land scam involving fraudulent acquisition and illegal sale of 103 acres of protected forest land at Mauja Tetulia, Bokaro: Sources
— ANI (@ANI) April 22, 2025 -
Apr 22, 2025 10:46 IST
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर जेपीसी बैठक आज, संसद भवन पहुंचने लगे नेता
One Nation One Election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आज बैठक होने जा रही है. जिसके लिए जेपीसी के सदस्य और नेता पहुंचने लगे हैं. इस बीच जेपीसी के अध्यक्ष पीपी चौधरी बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे. ये बैठक संसदीय सौध भवन में आयोजित होगी.
#WATCH | Delhi: Chairman of Joint Parliamentary Committee (JPC) on ‘One Nation, One Election’ PP Chaudhary arrives at Parliament Annexe building for JPC meeting on ‘One Nation, One Election’ pic.twitter.com/DLaiqRe1T2
— ANI (@ANI) April 22, 2025 -
Apr 22, 2025 10:43 IST
रामबन पहुंचे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
CM Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के रामबन में पिछले दिनों भारी बारिश हुई. जिसके चलते हुए भूस्खलन में कई गाड़ियां दब गई जबकि कई घर भी ढह गए. हालातों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मंगलवार को रामबन पहुंचे.
#WATCH | Ramban landslide | J&K CM Omar Abdullah reaches Ramban to inspect the damage caused by the landslides and the restoration work pic.twitter.com/LwWIpx8Yyr
— ANI (@ANI) April 22, 2025 -
Apr 22, 2025 10:38 IST
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का राजस्थान दौरा
US Vice President JD Vance in Rajasthan: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरान पर हैं. आज वह अपने परिवार संग राजस्थान पहुंचे हैं. जहां वह जयपुर की एतिहासिक इमारतों का भ्रमण कर रहे हैं. आमेर फोर्ट में उनका जोरदास स्वागत किया गया. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस के बच्चे हाथियों को देखकर चहक उठे.
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children welcomed at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/bhFxFOLrHW
— ANI (@ANI) April 22, 2025#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/COCRhmzizo
— ANI (@ANI) April 22, 2025 -
Apr 22, 2025 10:33 IST
जयपुर के आमेर फोर्ट पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, मस्ती करता दिखा परिवार
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस बीच वह आज यानी मंगलवार को राजस्थान पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे भी राजस्थान की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह राजधानी जयपुर के आमेर किले में घूमने पहुंचे. जहां उपराष्ट्रपति वेंस के बच्चे मस्ती करते नजर आए.
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/vhE2iPh61Z
— ANI (@ANI) April 22, 2025 -
Apr 22, 2025 10:29 IST
गुवाहाटी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त कई इलाकों में हुआ जलभराव
Guwahati Rain: उत्तर भारत में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं देश के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच पूर्वोत्तर के राज्य असम के गुवाहाटी में भी भारी बारिश हुई. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई.
#WATCH | Assam: Severe waterlogging witnessed in several parts of Guwahati after incessant rainfall in the region. pic.twitter.com/OCasSqtpIU
— ANI (@ANI) April 22, 2025 -
Apr 22, 2025 08:30 IST
पंजाब के तरनतारन में पुलिस और हथियार तस्करों के बीच मुठभेड़
Punjab News: पंजाब के तरनतारन में मंगलवार तड़के पुलिस और हथियार तस्कर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जैसी ही पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. एसपी डिटेक्टिव अजय राज सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह हमें सूचना मिली कि थी कि कुछ बदमाश अमृतसर ग्रामीण से तरनतारन की ओर जा रहे हैं. उनके पास हथियार हैं. ये बदमाश पहले भी हथियार सप्लाई कर चुके हैं. बदमाशों के नाम सुखदेव सिंह और सरबन कुमार बताए गए हैं.
#WATCH | Tarn Taran, Punjab: Visuals from the spot where an encounter broke out between police and two weapon suppliers coming from Amritsar Rural https://t.co/XwPPayZDd1 pic.twitter.com/uicCd0UNft
— ANI (@ANI) April 22, 2025