/newsnation/media/media_files/2025/07/21/breaking-news-21-july-2025-07-21-08-27-22.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. आज सावन का दूसरा सोमवार है. ऐसे में देशभर के शिव मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. बता दें कि सावन का महीने भगवान शिव को समर्पित है. जबकि सावन के महीने में पड़ने वाले हर सोमवा का भी अपना महत्व है. इस दिन भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं शिव मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं.
वहीं इनदिनों मानसून चरम पर पहुंच गया है. देश के कई राज्य भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. हालांकि दिल्ली में बीते दो दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवालों के लिए राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
आज की प्रमुख खबरें
1. सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी मीडिया को ब्रीफ करेंगे. संसद का ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सरकार 8 नए और 7 पेंडिंग बिल सदन में पेश करेगी.
2. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के श्रीलंका दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. जहां वह आज राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात करेंगे.
3. उधर अमेरिकी कोर्ट ने राष्ट्रपति ट्रंप को 21 जुलाई तक शरणार्थियों की पहचान करने का आदेश दिया है. इन लोगों को अमेरिका में बसाया जा सकता है.
4. वहीं, गाजा में राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर इजरायली सेना ने गोलीबारी कर दी. जिसमें 67 लोगों की मौत की खबर है.
5. आज सावन का दूसरा सोमवार है. इस अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
6. वहीं वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच सोमवार से खेला जाएगा,
7. उधर, इंग्लैड और भारत के बीच चल रहे दूसरे यूथ टेस्ट का दूसरे दिन का खेल सोमवार को खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के एक फैसले ने बिगाड़ दिया पूरा चेहरा, खुद का ऐसा हाल देख रो पड़ीं हसीना
ये भी पढ़ें: Monsoon Session Live Update: आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, पीएम मोदी मीडिया को करेंगे संबोधित
-
Jul 21, 2025 13:41 IST
अस्पताल में भर्ती कराए गए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, मॉर्निंग वॉक के दौरान आया चक्कर
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई. उसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मॉर्निंग वॉक के दौरान स्टानिक को चक्कर आ गया.
Chief Minister of Tamil Nadu, MK Stalin, had mild giddiness during his routine morning walking. He has been admitted to Apollo Hospitals, Chennai for evaluation of his symptoms and the necessary diagnostic tests are being done. pic.twitter.com/kps4fCDNQq
— ANI (@ANI) July 21, 2025 -
Jul 21, 2025 11:40 IST
ओडिशा में कांग्रेस ने छात्र शाखा के अध्यक्ष उदित प्रधान को किया निलंबित
Odisha News: उधर कांग्रेस ने ओडिशा में पार्टी की छात्र शाखा के अध्यक्ष उदित प्रधान को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनएसयूआई जेंडर बेस्ड अन्याय के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. बता दें कि ओडिशा में कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा के अध्यक्ष उदित प्रधान को भुवनेश्वर में एक छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी ने निलंबित कर दिया.
The president of the Congress party's student wing in Odisha, Udit Pradhan, has been suspended from the party. https://t.co/51Q0sz10IJ pic.twitter.com/7bXxITj1q2
— ANI (@ANI) July 21, 2025 -
Jul 21, 2025 11:34 IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी सांसदों ने दी बधाई
Mallikarjun Kharge Birthday: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले, कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी. इस दौरान खरगे ने केक भी काटा. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी.
Congress MPs greeted LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge on the occassion of his birthday today, ahead of the beginning of the Monsoon session of Parliament.
— ANI (@ANI) July 21, 2025
(Photo source: AICC) pic.twitter.com/udq4I4g4Ey -
Jul 21, 2025 11:16 IST
श्री माता वैष्णो देवी मार्ग के बाण गंगा क्षेत्र में हुआ भूस्खलन, मलबा हटाने का काम जारी
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग के बाण गंगा क्षेत्र में भूस्खलन की खबर है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गया है. फिलहाल सफाई का काम जारी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी.
#WATCH | Katra, Jammu and Kashmir: A landslide occurred in the Ban Ganga area of the Shri Mata Vaishno Devi track. Clearing work is going on: Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board
— ANI (@ANI) July 21, 2025
Visuals from the spot pic.twitter.com/faVEhQW4Mx -
Jul 21, 2025 10:02 IST
भारी बारिश के चलते वाराणसी में उफान पर गंगा नदी
UP News: देशभर के ज्यादातर इलाकों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी गंगा नदी उफान पर है. भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार चला गया है.
#WATCH | Varanasi, UP: Water level of the Ganga River rises, following continuous rainfall in the region.
— ANI (@ANI) July 21, 2025
(Visuals from Namo Ghat) pic.twitter.com/In7rorOHAx -
Jul 21, 2025 09:57 IST
देहरादून में भी सुबह से हो रही बारिश
Uttarakhand Rain: उधर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. इस दौरान राजधानी देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. जिसके चलते काम-धंधे पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Uttarakhand's Dehradun witnesses light rain pic.twitter.com/nJ7Qw4s7qh
— ANI (@ANI) July 21, 2025 -
Jul 21, 2025 09:54 IST
कैलाश विजयवर्गीय ने महाकाल मंदिर में की पूजा अर्चना
Sawan Somwar 2025: आज सावन का दूसरा सोमवार है. ऐसे में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में पहुंचे. जहां उन्होंने महाकाल की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कहा कि, "यह अत्यंत आनंद की बात है और यहां आने से परम आनंद की प्राप्ति होती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यहां बाबा महाकाल विराजमान हैं. यह स्वयं भगवान भोलेनाथ का निवास है. यहां सभी का कल्याण सुनिश्चित है."
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: After offering prayers at the Baba Mahakal Temple, Madhya Pradesh Minister Kailash Vijayvargiya says, "It is a matter of great joy, and coming here brings supreme bliss, which cannot be described in words. Baba Mahakal is present here... This is… pic.twitter.com/u30JsXGD9X
— ANI (@ANI) July 21, 2025 -
Jul 21, 2025 09:51 IST
मायानगरी मुंबई में भी हो रही बारिश
Mumbai Rain: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मायानगरी मुंबई में भी झमाझम बारिश हो रही है. शहर के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्मय बारिश का अनुमान लगाया है.
#WATCH | Moderate rain in Mumbai today morning; Visuals from Vile Parle
— ANI (@ANI) July 21, 2025
IMD predicts partly cloudy skies with the possibility of moderate rain or thunderstorm today. pic.twitter.com/RNkKue5lQX