Monsoon Session Live Update: लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडियो को संबोधित किया. सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडियो को संबोधित किया. सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Lok Sabha Monsoon Session

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित Photograph: (Sansad TV)

Monsoon Session Live Updates: संसद का मानसून सत्र सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हो गया. 21 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में संसद की कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू हुई. मानसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि, मानसून सत्र उत्सव का सत्र का सत्र है. ये सत्र राष्ट्रगौरव और विजयोत्सव का सत्र है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जवानों ने आतंकियों के आका के घर में जाकर 22 मिनट के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसे जमींदोज कर दिया गया.

Advertisment

मानसून सत्र में इन बिलों को पेश करेगी सरकार

सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. क्योंकि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान, पहलगाम आतंकी हमले समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं इस सत्र में मोदी सरकार आठ नए बिल पेश करने जा रही है. इसके अलावा 7 पुराने पेंडिंग पड़े हुए बिल भी इस सत्र में पेश किए जाएंगे.

जो विधेयक मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे उनमें-

1. मणिपुर जीएसडी (संशोधन) बिल 2025- मणिपुर के GST ढांचे में संशोधन के लिए

2. टैक्सेशन एक्ट (संशोधन) बिल 2025 – कर कानूनों में सुधार के लिए

3. पब्लिक ट्रस्ट (संशोधन) बिल 2025 – बिजनेस रूल्स को आसान बनाने के लिए

4. आईआईएम (संशोधन) बिल 2025 – IIM गुवाहाटी को सूची में शामिल करने के लिए

5. नेशनल एंटी डोपिंग (संशोधन) बिल 2025 – डोपिंग विरोधी उपायों को मजबूत करने के लिए

6. नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025 – खेल संघों के लिए मानक स्थापित करने के लिए

7. माइन्स एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन बिल 2025 – माइनिंग सेक्टर में सुधार के लिए

8. भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) बिल 2025 – भू-वैज्ञानिक स्थलों के संरक्षण के लिए बिल शामिल हैं.

32 दिन चलेगा संसद का मानसून सत्र

बता दें कि इस बार संसद का मानसून सत्र कुल 32 दिनों तक चलेगा. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से होगी. ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. इन 32 दिनों में सदन में कुल 21 दिन बैठक होंगी. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टी भी रहेगी. जिसके चलते 12 से 17 अगस्त तक सदन की कार्यवाही नहीं होगी. वहीं मानसून सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक दो देशों ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जाएंगे.

  • Jul 22, 2025 11:24 IST

    राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

    Monsoon Session Live Update: मानसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.



  • Jul 22, 2025 11:10 IST

    लोकसभा में विपक्ष ने फिर किया हंगामा, 12 बजे तक स्थगित की गई सदन की कार्यवाही

    Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को भी सदन में जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल के दौरान ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज प्रश्नकाल किसानों का है, 11 सवाल किसानों के हैं गरीबों के हैं गांव के हैं.

    इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष से अनुरोध किया कि किसानों के सवाल को आगे दें हम जवाब देने को तैयार हैं. इस दौरान विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए और जमकर हंगामा करते रहते. शिवराज सिंह चौहान ने कई बार किसानों के मुद्दों पर चर्चा का हवाला दिया, लेकिन विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे. जब विपक्षी सदस्य नहीं माने तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.



  • Jul 21, 2025 19:34 IST

    डीएमके सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा की मांग की

    मानसून सत्र के दौरान डीएमके सांसद तिरुचि शिवा का बयान सामने आया है. उनका कहना है, 'हम पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा चाहते हैं. खास तौर पर, हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री आकर इस मुद्दे पर बात करें. यह हमारी मांग है. हमने संसद में भी यही मुद्दा उठाया है.'



  • Jul 21, 2025 17:16 IST

    संसद में ऑपरेशन पर चर्चा करने को तैयार सरकार, सदन में जमकर विपक्ष ने मचाया था हंगामा

    संसद में जारी मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा करने के लिए सरकार तैयार हो गई है. इसके लिए अगले हफ्ते लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे बहस की जाएगी. वहीं विपक्ष का कहना है कि चर्चा शुरुआती सत्र में होना चाहिए और इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना होगा. 



  • Jul 21, 2025 16:06 IST

    क्या बोले BJD सांसद सस्मित पात्रा

    BJD सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, "बहुत दुखद विषय हुआ है, जिस तरह दो दिन पहले पुरी में एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. उसका अभी दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है... मैं कहना चाहता हूं कि इन दिनों ओडिशा में क्या हो रहा है, जब से ओडिशा में भाजपा की सरकार आई है, जिस तरह से महिलाओं और छात्राओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले बालासोर में एक छात्रा ने आत्मदाह किया, इससे पता चलता है कि ओडिशा में अराजकता है, वहां के मुख्यमंत्री और सरकार बिल्कुल निकम्मी हैं... हम सदन में ओडिशा में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएंगे, मुझे उम्मीद है कि सरकार चर्चा के लिए आगे आएगी..."



  • Jul 21, 2025 14:39 IST

    लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित

    Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चलती नजर आ रहा है. विपक्ष पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा है तो लगातार हंगामा कर रहा है. इसके बाद सदन की उपसभापति संध्या राय ने लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. सुबह 11 बजे से लेकर अब तक लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित की जा चुकी है.



  • Jul 21, 2025 13:29 IST

    राहुल गांधी ने लगाया सदन में विपक्ष को नहीं बोलने देने का आरोप

    Mosoon Session Live: मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि, 'मैं एलओपी हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे तो बोलने ही नहीं देते हैं. सरकार के लोग बोल सकते हैं. मुद्दा ये है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोलें तो हमें भी जगह मिले, हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को ये अनुमति नहीं है.'



  • Jul 21, 2025 13:09 IST

    राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

    Monsoon Session Live Update: लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.



  • Jul 21, 2025 13:05 IST

    अहमदाबाद में एयर इंडिया हादसे पर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने दिया जवाब

    Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में अहमदाबाद विमान हादसे पर पर जवाब देते हुए विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि, अब तक की जानकारी के मुताबिक, कैसा पता चल रहा है कि फ्यूल सप्लाई कट गई थी. उन्होंने कहा कि इस विमान के हादसे की वजह क्या रही है और विमान का ईंधन कैसे कटा. इसकी जांच तमाम एजेंसियों द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि, हमको इस मामले में कुछ भी पुख्ता कहने के लिए अंतिम जांच सपोर्ट का इंतजार करना होगा. विमानन मंत्री ने कहा कि मैंने खुद देखा कि इस मामले पर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं, जिसमें अपनी अपनी तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि इस मामले में सच्चाई सामने आए.



  • Jul 21, 2025 12:31 IST

    लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

    Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही लोकसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है. जिसे लेकर विपक्षा का हंगामा जारी है. हंगामे के चलते लोकसभा के उपसभापति जगदंबिका पाल ने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले भी सदन की कार्यवाही को सुबह साढ़े ग्यारह बजे 12 बजे तक के लिए करना पड़ा था.



  • Jul 21, 2025 12:13 IST

    'सरकार चर्चा के लिए तैयार', संसदीय कार्यमंत्री रिजिजू ने विपक्ष से की हंगामा न करने की अपील

    Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे एक बार फिर से शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सांसदों से फिर से हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष लगातार सरकार से ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम अटैक समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है जिसे लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. इस बीच संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा करने को तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने और हंगामा न करने की अपील की.



  • Jul 21, 2025 12:04 IST

    जेपी नड्डा ने विपक्ष के हंगामे पर जताई नाराजगी

    Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों के लगातार हंगामे पर पर नेता सदन जेपी नड्डा ने नाराजगी जताई. इस दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी से कहा कि तर्क में ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती. 



  • Jul 21, 2025 11:51 IST

    राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

    Monsoon Session Live Update: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा को लेकर विपक्ष लगातार मांग कर रहा है. राज्यसभा के सभापति जेपी धनखड़ ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, बावजूद इसके विपक्षी सांसद लगातार हंगामा करते रहे. जिसके चलते राजसभा के सभापति ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

    इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर नियम 267 के तहत नोटिस दिया है. आज तक, आतंकवादियों को पकड़ा या बेअसर नहीं किया गया है. सभी दलों ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया. सरकार को हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ है. जम्मू-कश्मीर के एलजी ने बयान दिया था कि खुफिया विफलता थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार दावा किया है कि युद्धविराम केवल उनके हस्तक्षेप के कारण हुआ."

    
    



  • Jul 21, 2025 11:30 IST

    लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

    Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की. लेकिन विपक्षी सांसदों ने हंगामा मचाना बंद नहीं किया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बार-बार करने के बाद भी जब विपक्षी सांसद नहीं माने तो लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.



  • Jul 21, 2025 11:19 IST

    पहलगाम हमले और विमान हादसे के पीड़ितों को सदन में दी गई श्रद्धांजलि

    Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया. सदन की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

    
    



  • Jul 21, 2025 11:02 IST

    पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया- पीएम मोदी

    Monsoon Session Live Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. दलगत स्वार्थ को परे रखकर, देशहित में, हमारे अधिकांश दलों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के अनेक देशों में जाकर एक स्वर में, दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का बहुत ही सफल अभियान चलाया, मैं उन सभी सांसदों की, सभी दलों की राष्ट्रहित में किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सराहना करना चाहता हूं और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है."

    
    



  • Jul 21, 2025 10:57 IST

    '25 करोड़ गरीब लोग गरीबी से बाहर निकालने की हो रही सराहना'

    Monsoon Session Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, "2014 से पहले देश में एक समय ऐसा था जब मुद्रास्फीति की दर दोहरे अंकों में थी. आज यह दर घटकर लगभग दो प्रतिशत रह जाने से देश के आम लोगों के जीवन में राहत और सुविधा आई है. 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं, जिसकी सराहना दुनिया की कई संस्थाएं कर रही हैं."

    
    



  • Jul 21, 2025 10:55 IST

    तेजी से सुकड़ रहा नक्सलवाद का दायरा- पीएम मोदी

    Monsoon Session Live Updates: मानसून सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, "आज हमारे सुरक्षा बल एक नए आत्मविश्वास और नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आज कई जिले नक्सलवाद से मुक्त हैं. हमें गर्व है कि भारतीय संविधान नक्सलवाद के खिलाफ विजयी हो रहा है. 'लाल गलियारे' 'हरे विकास क्षेत्रों' में बदल रहे हैं."

    
    



  • Jul 21, 2025 10:53 IST

    'भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा बढ़ रहा आगे'

    Monsoon Session Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, "आर्थिक क्षेत्र में, जब 2014 में आप सभी ने हमें जिम्मेदारी दी थी, तब देश फ्रेजाइल फाइव के चरण से गुजर रहा था. 2014 से पहले हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर थे. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है."

    
    



  • Jul 21, 2025 10:50 IST

    दुनिया ने देखी भारत की सैन्य शक्ति- पीएम मोदी

    Monsoon Session Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का भारत के सैन्य के सामर्थ्य का रूप देखा है, ऑपरेशन सिंदूर में  भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था. 100 प्रतिशत हासिल किया. आतंकियों के आकाओं के घर में जाकर 22 मिनट के भीरत ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसको जमींदोज कर दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बिहार के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी, जो हमारी सैन्य शक्ति ने बहुत ही कम समय में सिद्ध कर के दिखा दी. पीएम मोदी ने कहा कि इसमें मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति का नया स्वरूप, इस पर भी दुनिया बहुत आकर्षित हुई है.



  • Jul 21, 2025 10:40 IST

    ये सत्र राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का सत्र- पीएम मोदी

    Monsoon Session Live: पीएम मोदी ने कहा कि ये मानसून सत्र देश के लिए गौवरपूर्ण सत्र है. ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए अपने आप में विजय उत्सव का रूप है. पीएम ने कहा कि ये सत्र राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का सत्र है तो सबसे पहले मैं पहली बार इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा वहां लहराना यह हर देशवासी के लिए गौरव के पल हैं. देश में साइंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के प्रति नई उमंग और उत्साह भरने वाली ये सफल यात्रा रही है.अब पूरे सांसद दोनों सदन देशवाली जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं उसमें एक स्वर से जुड़ेंगे.



  • Jul 21, 2025 10:37 IST

    पीएम मोदी का संबोधन शुरू

    Monsoon Session Live: पीएम मोदी ने कहा कि मानसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में मौसम अच्छे ठंग से आगे बढ़ है, कृषि को लाभदायक बारिश की खबर है.  बारिश किसानों के अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी होता है. पीएम मोदी ने कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है. उस हिसाब से पिछले दस सालों में जो पानी का भंडार इस बार तीन गुना हुआ है. जिसका आने वाले दिनों में देश के अर्थतंत्र को लाभ होगा.



PM modi rahul gandhi monsoon-session parliament-monsoon-session Monsoon Session 2025 Parliament Monsoon Session 2025
      
Advertisment