इस एक्ट्रेस के एक फैसले ने बिगाड़ दिया पूरा चेहरा, खुद का ऐसा हाल देख रो पड़ीं हसीना

Actress Remove Lip Fillers: सोशल मीडिया पर जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से सूज गया है.

Actress Remove Lip Fillers: सोशल मीडिया पर जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से सूज गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
uorfi Javed (1)

Uorfi Javed Photograph: (Instagram @urf7i)

Actress Remove Lip Fillers: मनोरंजन जगत में एक्ट्रेसेस खूबसूरत और जवां दिखने के लिए फिलर्स और बोटॉक्स जैसी चीजे करवाती है. कुछ इनके बारे में बात नहीं करती तो कुछ खुलकर बोलती है कि उन्होंने अपने चेहरे पर ये सब करवाया है. इनमे से ही एक एक्ट्रेस है रिएलिटी शो स्टार जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और लोगों के सामने कुछ भी कहने से झिझकती नहीं हैं. लेकिन इन दिनों हसीना मुश्किल दौरा से गुजर रही हैं. उनका एक वीडिया सामने आया है, जिसमें उनके चेहरा पूरी तरह से सूज गया है. 

एक्ट्रेस को आखिर हुआ क्या?

Advertisment

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं  सोशल मीडिया सेंसेशन और रिएलिटी शो स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) है. उर्फी अक्सर अपने लीप फिलर्स और बोटॉक्स करवाने के बारे में बात करती रहती हैं. लेकिन अब उन्होंने अपने लिप फिलर्स (Lip Fillers) को हटवाने का फैसला किया है. पिछले कई सालों से उनके होंठों में फिलर्स थे, लेकिन इस वजह से उन्हें बेहद परेशानी हो रही थी  और उन्होंने 9 साल बाद इन्हें हटवा दिया है. लेकिन इस दौरान उर्फी को बेहद दर्द का सामना करना पड़ा. यहां तक के उनके आंसू भी निकल गया. इसके बाद उर्फी के होंठ पूरी तरह से सूज गए और चेहरा लाल हो गया.

उर्फी ने क्यों लिया ये फैसला

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फिलर्स हटवाते हुए वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्हें गलत डॉक्टर से ये करवा लिए थे. इस वजह से उन्हें ये हटवाने पड़े. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-  'नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को हटवाने का फैसला किया, क्योंकि वे हमेशा गलत जगह पर लगे थे. मैं उन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन नेचुरल तरीके से. मैं फिलर्स को बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं. इसे हटवाना बेहद दर्दनाक होता है. इसके अलावा, यह बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं, ये सारे फैंसी क्लीनिक वाले डॉक्टर कुछ नहीं जानते. आखिरकार मुझे सही डॉक्टर मिल गए.'

ये भी पढ़ें-  'अश्लील' गाने बनाता था ये सिंगर, गोली मार फरार हो गए नकाबपोश, 37 साल बाद भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

ये भी पढ़ें- डिजाइनर जूतों के बजाय सिंपल स्पोर्ट्स शूज पहनते हैं अमिताभ बच्चन, खास है वजह
मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Urfi javed lip surgery uorfi javed photo uorfi javed video Uorfi javed Face uorfi javed instagram uorfi javed
Advertisment