'अश्लील' गाने बनाता था ये सिंगर, गोली मार फरार हो गए नकाबपोश, 37 साल बाद भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

Singer Murder Story: हम जिस मशहूर सिंगर की बात कर रहे हैं, उनकी सक्सेस उनके दुश्मनों को हजम नहीं हुई और उनकी हत्या कर दी गई. वहीं, 36 साल बाद भी उनके मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.

Singer Murder Story: हम जिस मशहूर सिंगर की बात कर रहे हैं, उनकी सक्सेस उनके दुश्मनों को हजम नहीं हुई और उनकी हत्या कर दी गई. वहीं, 36 साल बाद भी उनके मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amar singh

Amar Singh Chamkila Birth Anniversary

Amar Singh Chamkila Birth Anniversary: पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. लोगों की जुबां पर उनके गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं. हालांकि चमकीला के ज्यादातर गाने  दोहरे अर्थ वाले (अश्लील) हुआ करते थे. शोहरत मिली, तो चमकीला के दुश्मन भी बढ़ने लगे और एक दिन उनकी हत्या कर दी गई. 21 जुलाई को अमर सिंह चमकीला  की बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में हम आपको उनके बारे में बताएंगे.

कौन थे अमर सिंह चमकीला?

Advertisment

अमर सिंह चमकीला ने महज 20 साल की उम्र में अपने गानों से धूम मचा दी थी. उन्होंने बेहद ही कम समय में वो तरक्की हासिल कर ली थी, जिसे पाने में लोगों की उम्र बीत जाती है.  ‘ताकुए ते ताकुआ’ उनका पहला गाना था, जो रिकॉर्ड किया गया था. उनके पॉपुलर गानों में 'पहले ललकारे नाल', 'बाबा तेरा ननकाना', 'तर गई रविदास दी पथरी' और 'तलवार मैं कलगीधर दी' शामिल है. चमकीला अपनी दूसरी पत्नी अमरजोत के साथ मिलकर गाना गाते थे और दोनों ही बेहद मसहूर थे. लेकिन कहते हैं ना कि लोगों को दूसरो की सफलता हजम नहीं होती और ऐसा ही उनके साथ भी हुआ.

नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

साल 1988 में 8 मार्त को जब चमकीला अपनी दूसरी वाइफ अमरजोत के साथ शो करने जा रहे थे, तो उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. दोनों जैसे ही कार से बाहर निकल रहे थे, तो कुछ  बाइक सवारों ने उनपर एक नकाबपोश बाइक सवारो ने लगातार कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान चमकीला और उनकी वाइफ दोनों की मौत हो गई. अमर सिंह चमकीला को मारने वाले कातिल कौन थे ये उनकी मौत के 37 साल बाद भी कोई नहीं जान पाया है. कुछ लोगों का मानना है कि  चमकीला के अश्लील गानों से वे अलगाववादी के निशाने पर आ गए थे तो कुछ का कहना है कि बढ़ती सफलता के चलते उनके कई दुश्मन बन गए. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान के करीबी रहे इंदर कुमार की एक्स पत्नी झेल रही पैसों की तंगी, बच्चों को पालने के लिए मांगी मदद

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Amar Singh Chamkila Birth Anniversary amar singh chamkila murder Amar Singh Chamkila Amar Singh Chamkila Death
Advertisment