सलमान खान के करीबी रहे इंदर कुमार की एक्स पत्नी झेल रही पैसों की तंगी, बच्चों को पालने के लिए मांगी मदद

Inder Kumar Ex-Wife: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पहली पत्नी सोनल करिया आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. उन्होंने हाल ही में सलमान खान से मदद मांगी है.

Inder Kumar Ex-Wife: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पहली पत्नी सोनल करिया आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. उन्होंने हाल ही में सलमान खान से मदद मांगी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
inder kumar (1)

Inder Kumar Wife Photograph: (Social Media)

Inder Kumar Ex-Wife: 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में दिवंगत एक्टर इंदर कुमार अपनी एक्टिंग से स्क्रीन पर छा गए थे. उन्होंने सलमान खान संग ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्में की. एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बेहद करीबी थे, यहां तक की उनकी तुलना सलमान से होने लगी थी. लेकिन इन सबके अलावा इंदर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे. एक्टर ने तीन शादी की थी. इस बीच एक्टर की पहली पत्नी की खूब चर्चा हो रही हैं. दरअसल, उन्होंने सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है. 

तंगी से जूझ रहीं एक्टर की पहली पत्नी

Advertisment

दरअसल, इंदर कुमार की पहली पत्नी सोनल करिया (Sonal Kariya) आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. हाल ही में सोनल ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में बताया कि उनकी लाइफ में काफी स्ट्रगल हो रहा है. उन्होंने कहा- 'मेरी जिंदगी में उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. मुझे पैसों की दिकक्त हो रही है. क्योंकि पापा ने इतना बैंक बैलेंस नहीं बनाया हुआ था. इंदर की तरफ से भी कुछ नहीं मिला. मैंने दूसरी शादी की थी. वहां से भी कुछ नहीं हुआ. बहुत स्ट्रगल चल रहा है. इंडस्ट्री में जा रही हूं, लेकिन वहां भी काम नहीं है. मेरे दो बच्चे हैं. वो दिक्कत में हैं. '

सलमान खान से मांगी मदद

सोनल ने सलमान खान से मदद मांगते हुए कहा- 'मैं सलमान खान तक नहीं पहुंच पा रही हूं. लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरा ये मैसेज उन तक पहुंचे. सलमान जी अगर आपके जरिए मुझे थोड़ा काम मिल जाए, तो मेरे बच्चों का भला हो जाएगा.' बता दें, इंदर कुमार ने पहली शादी 2003 में सोनल राजू से की. लेकिन 5 महीने में दोनों अलग हो गए. इस दौरान सोनल प्रेग्नेंट थीं. फिर 2009 में इंदर ने दूसरी शादी कमलजीत कौर से की,  ये शादी भी दो महीने ही चली .फिर 2013 में इंदर ने पल्लवी सराफ से तीसरी शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी है. साल 2017 में एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें-  'Don' के डायरेक्टर का हुआ निधन, 7 साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे फिल्ममेकर

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Salman Khan sonal raju kariya Inder Kumar Ex Wife Inder Kumar
Advertisment