/newsnation/media/media_files/2025/07/20/chandra-barot-2025-07-20-13-37-19.jpg)
chandra barot death Photograph: (Social Media)
Chandra Barot Death: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. अभिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन हो गया है. डायरेक्टर ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की पुष्टि की है. चंद्र बरोट के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लौहर दौड़ उठी है. 'डॉन 3' के डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने चंद्र बरोट के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
कैसे हुआ डायरेक्टर का निधन?
चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्टर पिछल 7 साल से बीमार थे. वो पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis) से जूझ रहे थे और उनका गुरु नानक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. लेकिन वो इस दुनिया को छोड़ चले गए. उनके निधन की खबर सुनकर डॉन' का रीमेक बना चुके फरहान अख्तर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. फरान ने अपने पोस्ट में लिखा- 'यह जानकर दुख हुआ कि डॉन के निर्देशक अब नहीं रहे. चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले. परिवार के प्रति गहरी संवेदना'
चंद्र बरोट का वर्कफ्रंट
चंद्र बरोट के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने मनोज कुमार के साथ काम किया. फिल्म पूरब और पश्चिम , शोर, और रोटी कपड़ा और मकान में चंद्र बरोट ने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया.उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन से डायरेक्शन की शुरुआत की थी. इसके बाद उनका नाम भी दिग्गज डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गया था. डॉन के बाद उन्होंने बंगाली फिल्म Aashrita, प्यार भरा दिल बनाई. वहीं, उनकी फिल्म 'बॉस' और 'नील को पकड़ना, इंपॉसिबल' कभी रिलीज नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- 'मैं हजार बार मर रही थी', अमिताभ बच्चन के मुंह पर बेइज्जती कर इस एक्ट्रेस का हुआ था ऐसा हाल