'मैं हजार बार मर रही थी', अमिताभ बच्चन के मुंह पर बेइज्जती कर इस एक्ट्रेस का हुआ था ऐसा हाल

Actress on Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की एक बार एक्ट्रेस ने बेइज्जती कर दी थी. जिसके बाद हसीना का ऐसा हाल हो गया था.

Actress on Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की एक बार एक्ट्रेस ने बेइज्जती कर दी थी. जिसके बाद हसीना का ऐसा हाल हो गया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rohini Hattangadi (1)

Rohini Hattangadi-Amitabh Bachchan Photograph: (Social Media)

Actress on Amitabh Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े से बड़े स्टार ने अपनी लाइफ में डाउनफॉल देखा है. इस लिस्ट में सुपरस्टार अभीताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. एक्टर ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, लेकिन कई बार एक्टर की फिल्मों को भी लोगों ने पसंद नहीं किया है. यहां तक अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हाल ही में बिग बी की को-स्टार रह चुकीं एक एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उन्होंने अभिताभ बच्चन के मुंह पर ही उनकी बेइज्जती कर दी थी. लेकिन इसके बाद उनका बुरा हाल हो गया था.

Advertisment

बिग बी की ऐसे की बेइज्जती

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, बिग की की को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) की. जिन्होंने फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था. हाल ही में  फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने बिग बी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- ' मैं और सुप्रिया पाठक शूट के इंतजार में साथ बैठे थे.  ऐसे में जब सेट पर अमिताभ शहंशाह का कॉस्ट्यूम पहने आए तो उन्होंने सुप्रिया से कहा, 'देखो, उन्होंने मुझे कैसे कपड़े पहनाए हैं. तो पता नहीं मुझ पर क्या आया, बिना सोचे-समझे मैंने उनसे कहा, 'लावारिस में आपने जो किया, उसके बाद तो ये कुछ भी नहीं है.'

एक्ट्रेस का हुआ था ऐसा हाल

रोहिणी हट्टंगड़ी ने आगे कहा, 'मैंने तुरंत अपनी जबान काट ली (चुप हो गई), उन्होंने कुछ नहीं कहा और चुपचाप चले गए. मैं हैरानगी से सुप्रिया को देखने लगी. मैंने क्या कर दिया? अगले कुछ मिनट मैं दहशत में रही. मेरे मन में कई तरह के विचार आते रहे. अगर मिस्टर बच्चन ने मुझसे कुछ कहा तो मैं क्या जवाब दूंगी. मैंने तरह-तरह के जवाब सोच रखे थे. उनसे आमना-सामना होने के इंतजार में, मैं हजार बार मर रही थी.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अभिताभ बच्चने ने उनसे कुछ भी नहीं कहा था और शूटिंग पूरी कर ली थी. एक्ट्रेस ने बिग बी की तारीफ करते हुए कहा कि- 'यही वजह है वो इतने बड़े स्टार हैं.'

ये भी पढ़ें- बेडरूम में कैमरा लगाता था इस एक्ट्रेस का एक्स बॉयफ्रेंड, शादी का वादा कर हसीना को दिया धोखा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi Rohini Hattangadi Shahenshah मनोरंजन न्यूज़ Rohini Hattangadi News
      
Advertisment