/newsnation/media/media_files/2025/07/20/breaking-news-today-20-july-2025-07-20-08-36-38.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. दिल्ली में शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा. दिन में तेज धूप खिलने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. आज भी दिल्ली में मौसम साफ बना हुआ है.
इस बीच आईएमडी ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश का अनुमान है. जबकि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. उधर, महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में शनिवार शाम आरे-वारे समुद्र तट पर एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए. इस बार महाराष्ट्र के कई जिलों में भी भारी बारिश हुई है.
आज की प्रमुख खबरें
1. संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक. रविवार को होने वाली इस बैठक में सभी दलों के लोकसभा और राज्यसभा के नेता शामिल होंगे.
2. उधर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर रविवार को तीन दिवसीय श्रीलंका के दौरे पर रवाना होंगे.
3. वहीं रविवार से वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना था, लेकिन ये मुकाबला रद्द हो गया है.
4. उधर, शनिवार देर रात राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. इस दौरान सरकार ने 12 आईएएस और 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए.
5. वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने के लिए ईडी दफ्तर जाएंगे. बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को चैतन्य को दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है.
6. उधर, पटना में हुए चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से की गई है. इस केस में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने को बनाया था निशाना, सामने आई नई सैटेलाइट तस्वीरें
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
-
Jul 20, 2025 12:46 IST
सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे. जहां उन्होंने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. सीएम योगी को देखकर कांवड़ियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath showers flower petals on Kanwar yatris, in Meerut. #KanwarYatra2025 pic.twitter.com/y2GFaWAUxn
— ANI (@ANI) July 20, 2025 -
Jul 20, 2025 12:43 IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी चपेट में आने से किशोरी घायल
Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर शनिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गई. बीजापुर पुलिस के मुताबिक, प्रेशर आईईडी विस्फोट के कारण किशोर के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. उसका जिला अस्पताल, बीजापुर में इलाज चल रहा है.
Bijapur, Chhattisgarh: A 16-year-old teenager suffered serious injuries after being hit by a pressure IED planted by Naxalites on 19 July 2025. The teenager has suffered serious injuries on his leg and face due to the pressure IED explosion. He is undergoing treatment at the…
— ANI (@ANI) July 20, 2025 -
Jul 20, 2025 11:36 IST
राजस्थान में भारी बारिश के चलते बढ़ा माउंट आबू स्थित नक्की झील का जलस्तर
Rajasthan News: इनदिनों राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अजमेर में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिले में बाढ़ जैसा हालात बने हुए हैं. इस बीच राजस्थान में भारी वर्षा के बाद माउंट आबू स्थित नक्की झील का जलस्तर बढ़ गया है.
#WATCH | Mount Abu, Rajasthan: Water level increased in Nakki Lake at Mount Abu after Rajasthan experienced heavy rainfall. pic.twitter.com/IX3LECg0P6
— ANI (@ANI) July 20, 2025 -
Jul 20, 2025 11:33 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण
UP News: सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं. कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली से लेकर हरिद्वार और यूपी में खास इंतजाम किए गए हैं. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग का हवाई निरीक्षण किया.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath conducts aerial inspection of Chaudhary Charan Singh Kanwar Marg and Meerut-Muzaffarnagar road. #KanwarYatra2025 pic.twitter.com/JbDYf8ioZZ
— ANI (@ANI) July 20, 2025 -
Jul 20, 2025 09:17 IST
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवल ब्रिज के पास भूस्खलन, कश्मीर की ओर जाने वाली सड़क बंद
Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते लगातार भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस दौरान रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हो गया. ये भूस्खलन समरोली में देवल ब्रिज के पास हुआ. जिसके चलते कश्मीर की ओर जाने वाला ऊपरी मार्ग अवरुद्ध हो गया.
#WATCH | J&K: A landslide occurred near Dewal Bridge at Samroli on the Jammu-Srinagar National Highway, resulting in the blockage of the upper tube towards Kashmir. pic.twitter.com/rrDLucDpWs
— ANI (@ANI) July 20, 2025 -
Jul 20, 2025 09:13 IST
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
UP News: एक तरफ जहां कांवड़ मार्गों पर मुस्लिम दुकानदारों को लेकर सख्ती बरती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर यूपी के अमरोहा में अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां बछरांव क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें फल और पानी भी भेंट किया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Local people in Bachhraon area of Amroha, including members of the Muslim community, shower flower petals on Kanwariyas and offer fruits to them. #KanwarYatra2025 pic.twitter.com/jXAxCTViwg
— ANI (@ANI) July 20, 2025