/newsnation/media/media_files/2025/07/02/breaking-news-2-july-2025-07-02-08-34-06.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं हर दिन की तहत देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. बात करते हैं मौसम की. मानसून के साथ ही देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. लेकिन आज दिल्ली में आसमान साफ नजर आ रहा है और धूप खिली हुई है. जबकि हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल में आए सैलाब में कई घर बह गए हैं. जबकि कई लोगों की जान भी गई है. उधर राजस्थान में भी मंलवार को भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होगें. पीएम मोदी सबसे पहले अफ्रीकी देश घाना जाएंगे. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 साल में पहली घाना यात्रा है.
2. अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बुधवार सुबह जम्मू से रवाना हुआ. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को पटना में बिहार बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे.
4. बीजेपी ने 22 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पूरे कर लिए हैं. इसके बाद अब पूरे देश की नजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर टिकी हुई हैं.
5. उधर दिल्ली दंगों की साजिश मामले में आरोप तय करने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.
6. वहीं मनसे और ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता बुधवार को वर्ली डोम का निरीक्षण करेंगे. दरअसल, वर्ली डोम में 5 जुलाई को होने वाली ‘विजयी रैली’ की तैयारियों को लेकर दोनों पक्षों के नेता यहां जायजा लेने पहुंचेंगे.
7. उधर दलाई लामा बुधवार को अपने उत्तराधिकारी पर फैसला ले सकते हैं. इस दौरान वह एक संदेश भी जारी करेंगे.
8. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा अंडर-19 वनडे मुकाबला नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
9. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से शुरू होगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Visit: पांच देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी, सबसे पहले जाएंगे घाना
-
Jul 02, 2025 15:33 IST
मैं पांच साल तक बना रहूंगा मुख्यमंत्री- सिद्धारमैया
Karnataka News: कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के दावों को बुधवार को सीएम सिद्धारमैया ने एक बयान देकर खारिज कर दिया. सीएम सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि क्या वह 5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे, तो उन्होंने कहा कि, "हां, मैं रहूंगा. आपको इसमें संदेह क्यों है?"
When asked if he will remain as the CM for 5 years, Karnataka CM Siddaramaiah says, "Yes, I will. Why do you have a doubt?"
— ANI (@ANI) July 2, 2025
(Pic Source: Karnataka CMO) pic.twitter.com/N0YrnQ6wIW -
Jul 02, 2025 15:30 IST
राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
West Bengal BJP: बीजेपी ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में नई पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी. वहीं कुछ राज्यों में अभी भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. बुधवार को पार्टी के राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने भी पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दाखिल किया.
Kolkata | BJP leader Samik Bhattacharya, Chief Spokesperson & MP, Rajya Sabha, files nomination for West Bengal BJP President
— ANI (@ANI) July 2, 2025
(Photo source: BJP media) pic.twitter.com/5Cr8CGeSlE -
Jul 02, 2025 13:24 IST
हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
MP BJP President: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का बुधवार को एलान कर दिया है. पार्टी ने हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी.
#WATCH | Bhopal | BJP MP VD Sharma says, "Hemant Khandelwal ji has been elected as the new president of the party in Madhya Pradesh. Hemant Ji is also an ideal BJP worker....Under the leadership of Mohan Yadav ji and Hemant Khandelwal ji, Madhya Pradesh BJP will continue to work… pic.twitter.com/USJ1ygyzD4
— ANI (@ANI) July 2, 2025 -
Jul 02, 2025 12:53 IST
मोहाली में बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन
Punjab News: पंजाब के मोहाली में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया. बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया को आज विजिलेंस रिमांड खत्म होने पर मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
#WATCH | Mohali, SAS Nagar | Police detain the Shiromani Akali Dal supporters who are protesting against the arrest of party leader Bikram Singh Majithia.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
Bikram Singh Majithia will be brought to the Mohali court at the end of his Vigilance remand today. pic.twitter.com/8o3AGt5CL0 -
Jul 02, 2025 12:48 IST
मलयालम अभिनेत्री मीनू मुनीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kerala News: केरल के कोच्चि से पुलिस ने एक मलयालम अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है. इस अभिनेत्री का नाम मीनू मुनीर बताया जा रहा है. इस अभिनेत्री को साइबर पुलिस ने निर्देशक-अभिनेता बालचंद्र मेनन की शिकायत पर दर्ज पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि मीनू ने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया है. बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.
Kerala | Kochi Cyber Police have arrested Malayalam actor Minu Muneer in connection with a case registered on the complaint of director-actor Balachandra Menon. He had alleged that she defamed him on social media. She was later released on bail.
— ANI (@ANI) July 2, 2025 -
Jul 02, 2025 12:45 IST
संगारेड्डी की फार्मा फैक्ट्री में हुए धमाके में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये
Telangana News: तेलंगाना के संगारेड्डी में सोमवार को एक फार्मा फैक्ट्री में जबदस्त धमाका हो गया. इस हादसे में 40 लोगों की जान चली गई. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया था. साथ ही मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख आर्थिक मदद का एलान किया था. अब फार्मा कंपनी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है.
-
Jul 02, 2025 12:13 IST
पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल
Bihar News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. रक्षा मंत्री सिंह पटना में होने जा रही बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल होंगे. इससे पहले वह बैठक का शुभारंभ करेंगे.
#WATCH | Bihar: Defence Minister Rajnath Singh arrives at Patna airport. pic.twitter.com/rEEyhIwPCw
— ANI (@ANI) July 2, 2025 -
Jul 02, 2025 10:33 IST
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नगर निगम के कर्मचारियों पर गिरा पेड़, दो की मौत
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नगर निगम के तीन कर्मचारियों पर पेड़ गिर गया. जिसके चलते दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. हावड़ा नगर निगम के अध्यक्ष सुजॉय चक्रवर्ती ने बताया कि, "हमारे 3 कर्मचारी सड़क किनारे बैठकर अखबार पढ़ रहे थे, तभी उनके ऊपर पेड़ गिर गया. जिसमें दो कर्मचारी नूर और महादेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा कर्मचारी घायल हो गया." उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम मृतकों के परिवारों के साथ हैं. हम परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे.
#WATCH | Howrah, West Bengal | Two dead as a tree fell under the Howrah Municipal Corporation area.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
Howrah Municipal Corporation Chairman, Sujoy Chakraborty, says, "...Our 3 staff members were sitting on the roadside, reading a newspaper. A tree fell on them. Two of our staff… pic.twitter.com/KjoNmvzqq9 -
Jul 02, 2025 08:52 IST
पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पहली बार जा रहे हैं घाना
PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. पीएम मोदी की यात्रा घाना से शुरू होगी. यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. प्रधानमंत्री मोदी 03 से 04 जुलाई, 2025 तक त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) की आधिकारिक यात्रा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील का दौरा करेंगे, ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन 6 से 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में हो रहा है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Ghana.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
This will be Prime Minister’s first-ever bilateral visit to Ghana. PM Modi will pay an official visit to Trinidad & Tobago (T&T) from July 03 - 04, 2025. PM Narendra Modi will visit Brazil from July 5 to 8 to participate… pic.twitter.com/fhLe4AeZQp