/newsnation/media/media_files/2025/08/02/breaking-news-2-august-2025-08-02-08-24-26.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. देशभर में इनदिनों मानसूनी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में हालात बेहद खराब है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और भूस्खलन के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के चलते भूस्खलन की खबर है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
उधर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है. कुलगाम के देवसर में अकाल वन क्षेत्र में शुक्रवार को शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. अभी भी इलाके में एक से दो आतंकियों के होने की आशंका है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. जहां वे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही 2183 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
2. वहीं चुनाव आयोग शनिवार को बिहार में मतदाताओं के दावों और आपत्तियों को लेकर बुलेटिन जारी करेगा.
3. उधर शनिवार को कांग्रेस का राष्ट्रीय विधिक सम्मेलन होगा, जिसमें संवैधानिक चुनौतियों पर मंथन किया जाएगा.
4. वहीं, ईरान के राष्ट्रपति पेजशकियान शनिवार को पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे.
5. अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच ट्रंप ने दो परमाणु पनडुब्बी तैनात करने का आदेश दिया है.
6. वहीं, एम्स पटना में विधायक की मनमानी के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. जिसके चलते चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो गई हैं.
7. उधर, जम्मू-कश्मीर के रियासी में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में एसडीएम और उनके बेटे की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.
8. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पटरी से उतरे यात्री ट्रेन के कई डिब्बे, 30 लोग घायल, कई की हालत गंभीर, बचाव अभियान जारी
-
Aug 02, 2025 10:39 IST
महाराष्ट्र के यवत गांव में धारा 144 लागू
Maharashtra News: वहीं महाराष्ट्र के यवत गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. दरअसल, शुक्रवार को इलाके में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी. इसके बाद इलाके में शांति बनी हुई है और दुकानों पर ताले लटके हुए हैं.
#WATCH | Maharashtra: Section 144 has been imposed in Yavat village following a tense situation here following an alleged objectionable social media post posted by a youth here.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
(Morning visuals from Yavat village) pic.twitter.com/DTFO4wufZ6 -
Aug 02, 2025 10:36 IST
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मुठभेड़ जारी
Jammu Kashmir Encounter: उधर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी की मौत हो चुकी है. जबकि अभी भी एक से दो आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. इस अभियान में एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ भाग ले रहे हैं.
#WATCH | J&K | Encounter between the security forces and terrorists is underway in the Akhal area of Kulgam district. SOG, J&K Police, Army and CRPF are carrying out the operation. One terrorist has been neutralised so far.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
(Visuals deferred by unspecified time; no live… pic.twitter.com/7HP1vE1lXg -
Aug 02, 2025 10:34 IST
हिमाचल के मंडी में पंडोह के भूस्खलन, एनएच-3 अवरुद्ध
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच मंडी जिले के पंडोह बांध के पास शनिवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ. जिसके चलते चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) अवरुद्ध हो गया. बताया जा रहा है कि भूस्खलन की ये घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुई, जब बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिर गया, जिससे राजमार्ग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सतह पर दरारें दिखाई देने लगीं.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Chandigarh-Manali National Highway (NH-3) blocked near the Pandoh Dam in Mandi district after a fresh landslide struck the area early morning. The incident occurred around 4 AM, when large boulders and debris fell onto the road, severely damaging… pic.twitter.com/KwJfcVEiyL
— ANI (@ANI) August 2, 2025 -
Aug 02, 2025 10:31 IST
अजमेर के तालागढ़ में अवैध निर्माण पर वन विभाग की सख्ती
Ajmer News: उधर राजस्थान के अजमेर में अवैध निर्माण पर वन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम तालागढ़ इलाके में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम कर रही है. शनिवार को भी विभाग के कर्मचारी अवैध निर्माम को गिराने का काम कर रहे हैं.
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Demolition of illegal structures built on forest department land, underway in Taragarh.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
Visuals Source: Ajmer Forest Department PRO https://t.co/UeCNrScyVW pic.twitter.com/Cl1KrH2aTa -
Aug 02, 2025 09:35 IST
वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, कई इलाकों में घुसा पानी
Varanasi News: देश के कई इलाकों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाके बाढ़ की मार झेल रहे हैं. वाराणसी में भी भारी बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसके बाद कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Water level of River Ganga increases; flood water enters several parts of Varanasi. pic.twitter.com/h50iRkqX0z
— ANI (@ANI) August 2, 2025