/newsnation/media/media_files/2025/07/16/breaking-news-16-july-2025-07-16-08-29-53.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य साथियों के साथ धरती पर लौट आए हैं. चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कैलिफोर्निया के तट पर प्रशांत महासागर में उतरा. माना जा रहा है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 17 जुलाई को भारत आ सकते हैं.
वहीं देश के कई राज्यों में इनदिनों भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से लतातार भूस्खलन हो रहा है. राज्यों में इस साल मानसून आने के बाद से लेकर अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज की प्रमुख खबरें
1. पीएम मोदी के आवास पर बुधवार सुबह 11 बजे सीसीएस की बैठक होगी.
2. उधर, सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेप-मर्डर केस की सुनवाई होगी.
3. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी बुधवार को असम जाएंगे. जहां गुवाहाटी में वे राज्य कांग्रेस के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे.
4. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को ही उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी.
5. उधर, भारत ने बांग्लादेश से सत्यजीत रे के पैतृक आवास को नहीं ढहाने का आग्रह किया. साथ ही घर के जीर्णोद्धार और रख-रखाव के लिए आर्थिक मदद का पेशकश की है.
6. वहीं, भारत ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जब तक बहुत जरूरी ना तो तब तक भारतीय ईरान की यात्रा न करें.
7. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 मैच बुधवार को कोलंबो में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वाड टीम
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर फिर की एयरस्ट्राइक, ताजा हमलों में 93 लोगों की गई जान
-
Jul 16, 2025 14:35 IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे ने की टेस्ला कार की सवारी
Mumbai News: मुंबई में 15 जुलाई को टेस्ला का पहला शोरूम खोला गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने शोरूम का उद्घाटन किया. बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में विधान भवन के बाहर टेस्ला कार की सवारी की. बता दें कि टेस्ला ने मंगलवार को मुंबई में अपने पहले शोरूम के उद्घाटन के साथ भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से एंट्री कर ली.
#WATCH | Maharashtra Dy CM Eknath Shinde took a ride in the Tesla car outside the Vidhan Bhavan in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 16, 2025
Tesla marked its official entry into the Indian market with the launch of its first showroom in Mumbai yesterday. pic.twitter.com/GvTopQ3WLL -
Jul 16, 2025 12:54 IST
झारखंड के बोकारो में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सल कमांडर कुंवर मांझी ढेर
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो जिले के वन क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक एके-47 राइफल भी बरामद की है. सीआरपीएफ के मुताबिक, ये मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 209 कोबरा इकाई और झारखंड पुलिस के जवान शामिल हुए.
Jharkhand | Security forces neutralised a Sub-Zonal Naxal Commander, Kunwar Manjhi alias Sahdeo Manjhi alias Sade, during an exchange of fire that took place around 6.30 am today in the forest area in Jharkhand's Bokaro district. An AK-47 rifle was also recovered in the operation… pic.twitter.com/DNjumObEdO
— ANI (@ANI) July 16, 2025 -
Jul 16, 2025 12:47 IST
मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला कैसे हुआ गिरफ्तार
Punjab News: मैराथन धावक फौजा सिंह को कार से टक्कर मारने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पंजाब ने बताया कि 114 वर्षीय दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह को अपनी कार से टक्कर मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ग्रामीण हरविंदर सिंह विर्क ने बताया, "आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है और उसकी उम्र 26 साल है. वह कनाडा में काम करता है और 23 जून को अपने घर के निर्माण के लिए भारत लौटा था. उसकी बहन और मां कनाडा में रहती हैं." उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को आरोपी फौजा सिंह को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया था. उसने अपनी कार एक गैरेज में खड़ी कर दी थी.
#WATCH | Jalandhar, Punjab: The man who rammed his car into 114-year-old legendary marathon runner Fauja Singh has been arrested, say police
— ANI (@ANI) July 16, 2025
SSP Rural Harvinder Singh Virk says, "The accused has been identified as Amritpal Singh Dhillon ,and he is 26 years old. He works in… pic.twitter.com/FcX4lZgLsb -
Jul 16, 2025 12:43 IST
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में की बैठक, जनता की सुनीं शिकायतें
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरुग्राम में जिला जनसंपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनता की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के लिए प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए.
#WATCH | Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini chaired the meeting of the District Public Relations and Grievance Redressal Committee in Gurugram.
— ANI (@ANI) July 16, 2025
The Chief Minister heard the complaints of the public and guidelines are being given to the administration to resolve them. pic.twitter.com/eNJsGdMG4N -
Jul 16, 2025 12:40 IST
पटना के गोपाल खेमका हत्याकांड में थानेदार पर गिरी गाज, किए गए निलंबित
Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में पिछले दिनों मशहूर कारोबीर गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई. इस मामले में गांधी मैदान के थानेदार पर गाज गिरी है. थानेदार राजेश कुमार को गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. आईजी जितेंद्र राणा ने इस बारे में जानकारी दी है.
Patna | Gopal Khemka murder case | Gandhi Maidan SHO Rajesh Kumar suspended for negligence in Gopal Khemka murder case: IG Jitendra Rana
— ANI (@ANI) July 16, 2025 -
Jul 16, 2025 11:15 IST
असम पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी भी साथ
Assam News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम पहुंच गए हैं. जहां वह राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक, पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों की बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों के अलावा कई अन्य बैठकों में भी भाग लेंगे. ये सभी बैठकें गुवाहाटी में होंगी.
#WATCH | Assam | Congress President Mallikarjun Kharge and Congress MP and LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi, arrive in Guwahati to attend a series of meetings, including the Political Affairs Committee meeting, the PCC Office Bearers, MPs and MLAs meeting, and later the Congress… pic.twitter.com/w64wUJqxxF
— ANI (@ANI) July 16, 2025 -
Jul 16, 2025 09:59 IST
भारी बारिश के चलते प्रयागराज में बढ़ा गंगा का जलस्तर
UP News: देश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी और नाले उफान पर हैं. इस बीच प्रयागराज में भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों के घरों में पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh | Water levels in the river Ganga continue to rise in Prayagraj. Houses inundated as water enters the lower regions of the city.
— ANI (@ANI) July 16, 2025
Visuals from Salori, Chhota Baghada and Daraganj area pic.twitter.com/3VXybqRGsr -
Jul 16, 2025 09:56 IST
अभिनेता धीरज कुमार का आज किया जाएगा अंतिम संस्कार, मंगलवार को मुंबई में हुआ था निधन
Veteran actor Dheeraj Kumar Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार वाघजी भाई वाड़ी श्मशान घाट पर किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले अंधेरी पश्चिम स्थित उनके आवास के बारह अभिनेता की तस्वीरें लगाई गई हैं.
#WATCH | Veteran actor and producer Dheeraj Kumar passes away in Mumbai
— ANI (@ANI) July 16, 2025
His last rites will be conducted at Waghji Bhai Wadi crematorium today.
Visuals from his residence in Andheri West pic.twitter.com/Z4F9h9wbvp