/newsnation/media/media_files/2025/07/15/breaking-news-15-july-2025-07-15-08-28-51.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों मानसून अपना असर दिखा रहा है. जिसके चलते जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों में मंगलवार को भी भारी बारिश का अनुमान है.
आज की प्रमुख खबरें
1. चीन में मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी भाग लेंगे.
2. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से दो दिवसीय ओडिशा यात्रा पर रहेंगी. अपनी यात्रा के पहले दिन वह भुवनेश्वर में AIIMS के 5वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.
3. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर पहुंचेंगे. वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ दोपहर करीब तीन बजे कैलिफोर्नियां के तट पर प्रशांत महासागर में उतरेंगे.
4. उधर, मंगलवार को कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक होगी. इस बैठक में संसद के मानसून सत्र के लिए पार्टी रणनीति बनाएगी.
5. वहीं लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार से सोनम वांगचुक विरोध प्रदर्शन और हड़ताल शुरू करेंगे.
6. उधर, मुंबई में मंगलवार को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा.
7. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर क्यूआर कोड अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा.
8. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को ही फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा.
9. वहीं ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति एंथनी अल्बनीज मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति अल्बनीज शनिवार को चीन की 6 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे.
10. उधर, ओडिशा का बालासोर के एक कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा ने एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Odisha: कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा ने AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम, टीचर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
ये भी पढ़ें: दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में दो यात्रियों ने किया बवाल, जबरन की कॉकपिट में घुसने की कोशिश
-
Jul 15, 2025 12:07 IST
हैदराबाद के शालिवाहन नगर में मॉर्निंग वॉक के दौरान शख्स की गोली मारकर हत्या
Hyderabad News: हैदराबाद के शालिवाहन नगर में मंगलवार सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चंदू नाइक नाम का शख्स मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. तभी अज्ञात हमलावरों ने चंदू नाइक की गोली मारकर हत्या कर दी. मालकपेट एसएचओ ने घटना की जानकारी दी.
Hyderabad | A man named Chandu Naik, who was out on a morning walk in Shalivahana Nagar, was shot dead by unknown assailants today. The deceased has been shifted to Osmania General Hospital: Malakpet SHO.
— ANI (@ANI) July 15, 2025 -
Jul 15, 2025 12:04 IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
Doda Road Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, डोडा शहर से 20-25 किलोमीटर दूर भारत गांव के पास एक निजी टेम्पो सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा, "हर संभव मदद और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और लगातार जानकारी दे रहे हैं."
Union Minister Dr Jitendra Singh says, three people have died and four are critically injured in a private tempo road accident near Bhart village, which is 20-25 km from Doda city
— ANI (@ANI) July 15, 2025
He says. " All possible help and medical aid being provided. DC is personally supervising the… pic.twitter.com/inNaQHw8qC -
Jul 15, 2025 11:39 IST
कविता के जरिए कांवड़ यात्रा का किया विरोध तो टीचर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कविता पाठ के जरिए कांवड़ यात्रा का विरोध करना एक टीचर को भारी पड़ गया. टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस कविता पाठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में बहेड़ी के सर्किल ऑफिसर अरुण कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "एमजीएम इंटर कॉलेज में शिक्षक रजनीश गंगवार ने कॉलेज के प्रांगण में छात्रों को इकट्ठा किया और कविता पाठ के माध्यम से कांवड़ यात्रा पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. थाने में तहरीर मिलने बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है."
#WATCH | Bareilly, UP | On FIR registered against the teacher who commented on Kanwar Yatra, Baheri Circle Officer Arun Kumar says, "At MGM Inter College, teacher Rajneesh Gangwar gathered students in the courtyard of the college and made some objectionable comments about the… pic.twitter.com/z5KW1sDq3L
— ANI (@ANI) July 15, 2025 -
Jul 15, 2025 11:23 IST
दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट स्टीफंस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Delhi School Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट स्टीफंस स्कूल को बम की धमकी मिली की खबर है. बताया जा रहा है कि स्कूल को मंगलवार सुबह 7:15 बजे ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. इस ईमेल में कहा गया स्कूल की लाइब्रेरी में बम रखा गया है. स्कूल को बम की धमकी मिलने की खबर मिलते ही मौरिस नगर पुलिस स्टेशन, उत्तरी ज़िला CCPS (साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन), BDT (बम डिटेक्शन टीम) और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. उसके बाद स्कूल की घेराबंदी कर दी गई है. फिलहाल स्कूल में जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
#UPDATE | Information was received from St. Stephen’s College, Dwarka, that they have received a bomb threat through email at 7:15 AM. The mail said that a bomb had been planted in the library of the college. Teams of PS Maurice Nagar, North district CCPS (Cyber Crime Police… https://t.co/oVTS5QieeH pic.twitter.com/dFyy7WKUty
— ANI (@ANI) July 15, 2025 -
Jul 15, 2025 10:10 IST
मुंबई में आज खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम
Tesla Showroom in Mumbai: टेस्ला आज मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रहा है. इसी के साथ टेस्ला की भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर प्रवेश कर जाएगी. बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की दिग्गज कंपनी शहर के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना भारतीय शोरूम खोल रही है.
#WATCH | Tesla is all set to mark its official entry into the Indian market with the launch of its first showroom in Mumbai today
— ANI (@ANI) July 15, 2025
The electric vehicle (EV) giant is opening its India showroom at the Maker Maxity Mall in the city's Bandra Kurla Complex (BKC) pic.twitter.com/6p0EmgrsHS -
Jul 15, 2025 09:59 IST
पीएम मोदी ने मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर जताया दुख
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "फौजा सिंह जी अपने अद्वितीय व्यक्तित्व और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भारत के युवाओं को प्रेरित करने के अपने तरीके के कारण असाधारण थे. वे अद्भुत दृढ़ संकल्प वाले एक असाधारण एथलीट थे. उनके निधन से बहुत दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं."
Fauja Singh Ji was extraordinary because of his unique persona and the manner in which he inspired the youth of India on a very important topic of fitness. He was an exceptional athlete with incredible determination. Pained by his passing away. My thoughts are with his family and…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025 -
Jul 15, 2025 09:54 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात
SCO Summit 2025: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर चीन की यात्रा पर हैं. जहां मंगलवार को वह एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे. इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने मंगलवार सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की.
#WATCH | External Affairs Minister Dr S Jaishankar called on President of China, Xi Jinping, this morning, in Beijing, along with his fellow SCO Foreign Ministers
— ANI (@ANI) July 15, 2025
(Video source: Embassy of India in Beijing, China) pic.twitter.com/CODcy6IRpO -
Jul 15, 2025 09:52 IST
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस
Bombay Stock Exchange Bomb Threats: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि ये धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है. बम की धमकी सूचना मिलते ही पुलिस को भी मौके पर पहुंच गई है. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता भी बीएसई पहुंच गया है. हालांकि अभी तक की जांच में टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा ईमेल कॉमरेड पिनाराई विजयन नाम की एक ईमेल आईडी से आया था. ईमेल में धमकी दी गई थी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स आईईडी बम रखे गए हैं और दोपहर 3 बजे विस्फोट हो जाएगा. इस मामले में माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(1)(बी), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
Mumbai, Maharashtra | Bombay Stock Exchange received an email threatening to blow it up. The police were immediately informed. The bomb squad team and police reached the spot. Nothing suspicious was found.
— ANI (@ANI) July 15, 2025
The threatening email was received from an email ID named Comrade… -
Jul 15, 2025 08:44 IST
आज धरती पर लौट रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
Axiom-4 Mission: अपने तीन साथियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की आज धरती पर वापस लौट रहे हैं. उनका अंतरिक्ष यान मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अमेरिका में कैलिफोर्नियां के तट के पास प्रशांत महासागर में उतरेगा. शुभांशु शुक्ला की वापसी को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है और बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.