/newsnation/media/media_files/2025/07/13/breaking-news-13-july-2025-07-13-08-28-19.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने देश के अधिकांश हिस्से को अपने आगोश में ले लिया है. इसके साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. जबकि पहाड़ों पर भूस्खलन होने की चेतावनी दी है. राजधानी दिल्ली में भी रविवार को बारिश होने की आशंका है.
उधर, नेपाल-चीन सीमा पर भी भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है. जिसके चलते कैलास मानसरोवर यात्रा प्रभावित हुई है. बता दें कि पांच साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा पर इस बार 25 हजार भारतीय श्रद्धालुओं के जाने का अनुमान है.
आज की प्रमुख खबरें
1. हरियाणा के अनंतपुर गांव में रविवार को बीजेपी की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ महापंचायत होगी. जिसमें आम आदमी पार्टी अपना डेलिगेशन भेजेगी.
2. विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को तीन दिवसीय सिंगापुर और चीन यात्रा पर जाएंगे.
3. उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को सात दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान वह दुबई और स्पेन जाएंगे. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में निवेशकों को आकर्षित करना है.
4. वहीं विंबलडन को रविवार को चैम्पियन मिल जाएगा. दरअसल, कार्लोस अलकराज और जानिक सिनर के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
5. उधर अमरनाथ यात्रा के लिए रविवार सुबह पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से श्रद्धालुओं का 11वां जत्था रवाना हो गया.
6. इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर हमला किया है. इस हमले में 110 लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.
7. उधर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का रविवार को चौथा दिन है. ये मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? जानें शहबाज शरीफ ने क्या दिया जवाब
ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: धरती पर आने के बाद भी तुरंत घर नहीं आ पाएंगे शुभांशु शुक्ला, सात दिनों के लिए भेजा जाएगा पुनर्वास
-
Jul 13, 2025 17:39 IST
तमिलनाडु: तिरुवल्लूर में मालगाड़ी में आग, दमकल गाड़ियां पहुंचीं
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रविवार को एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग को बुझाने का प्रयास हो रहा है. इस दौरान आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. ट्रैक की मरम्मत का काम हो रहा है.
-
Jul 13, 2025 13:13 IST
हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग भूस्खलन, हाइवे पर मरम्मत कार्य जारी
Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते दोनों पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन होने लगा है. इसके चलते लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर पंडोह के पास भूस्खलन हो गया. जिससे हाइवे पर यातायात ठप हो गया. फिलहाल हाइवे से मलबा हटाने का काम जारी है.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Chandigarh-Manali Highway blocked near 4-mile mark in Pandoh due to landslide. Restoration work underway pic.twitter.com/fUsWKkm1yV
— ANI (@ANI) July 13, 2025 -
Jul 13, 2025 11:45 IST
पीएम मोदी ने डॉ. मीनाक्षी जैन को दी बधाई
PM Modi: राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर पीएम मोदी ने डॉ. मीनाक्षी जैन को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि डॉ. मीनाक्षी जैन जी को राष्ट्रपति जी द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. उन्होंने एक विद्वान, शोधकर्ता और इतिहासकार के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उनके कार्यों ने अकादमिक विमर्श को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध किया है. उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं."
PM Narendra Modi tweets, "It’s a matter of immense joy that Dr. Meenakshi Jain Ji has been nominated to the Rajya Sabha by Rashtrapati Ji. She has distinguished herself as a scholar, researcher and historian. Her work in the fields of education, literature, history and political… pic.twitter.com/62Nn0sYk9Y
— ANI (@ANI) July 13, 2025 -
Jul 13, 2025 11:42 IST
अभिनेता चिरंजीवी ने भी दी श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि
Kota Srinivasa Rao passed away: वहीं अभिनेता चिरंजीवी ने भी दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि अर्पित की. चिरंजीवी रविवार सुबह अभिनेता श्रीनिवास राव के घर पहुंचे. जहां उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदन व्यक्त की. बता दें कि दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का आज सुबह 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Chiranjeevi leaves from the residence of veteran actor Kota Srinivasa Rao after paying tributes to him and offering condolences to the family.
— ANI (@ANI) July 13, 2025
Veteran actor Kota Srinivasa Rao passed away early this morning at the age of 83. pic.twitter.com/cLRQ4Ja3gK -
Jul 13, 2025 11:37 IST
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने दी अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि
Kota Srinivasa Rao passed away: आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण रविवार को हैदराबाद स्थित दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के घर पहुंचे. जहां उन्होंने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी साथ ही परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई. बता दें कि दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का रविवार (13 जुलाई 2025) सुबह 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan leaves from the residence of veteran actor Kota Srinivasa Rao after paying tributes to him and offering condolences to the family.
— ANI (@ANI) July 13, 2025
Veteran actor Kota Srinivasa Rao passed away early this morning at the age… pic.twitter.com/gS6Ru6jyti -
Jul 13, 2025 11:33 IST
दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, दिन में भी लाइट जलाकर चल रहे वाहन
Delhi Rain: देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों मानसूनी बारिश हो रही है. पहाड़ों पर बारिश की वजह से आफत आई हुई है. तो वहीं कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में बारिश हो रही है और दिन में ही अंधेरा छाया हुआ है. जिसके चलते वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं.
#WATCH Delhi: Rain lashes parts of the National Capital; visuals from Firoz Shah Road. pic.twitter.com/QXdzLIrmWr
— ANI (@ANI) July 13, 2025