/newsnation/media/media_files/2025/08/12/breaking-news-today-12-august-2025-08-12-08-10-24.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. सोमवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई.
बारिश का ये सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वहीं आने जाने वाले लोगों को भी जलभराव के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
आज की प्रमुख खबरें
1. बिहार एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर मंगलवार को दो जजों वाले बेंच सुनवाई करेगी.
2. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 13 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर रोक को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
3. वहीं भारतीय युवा कांग्रेस 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर मंगलवार को हल्ला बोल मार्च निकालेगी. यह मार्च दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस कार्यालय से चुनाव आयोग तक निकाला जाएगा.
4. उधर केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सांसदों की बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. ये रैली प्रगति मैदान से शुरू होकर इंडिया गेट, कर्तव्य पथ होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खत्म होगी.
5. उधर उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा को 14 अगस्त तक अस्थाई रूप से रोक दिया गया है.
6. वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रशासन ने दिल्ली में मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला लिया है. यह प्रतिबंध दो फेज में लागू किया जाएगा.
7. उधर अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar SIR: सुप्रीम कोर्ट में बिहार एसआईआर पर आज होगी सुनवाई, शीर्ष अदालत में दायर की गई हैं कई याचिकाएं
ये भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व अफसर ने लादेन से की मुनीर की तुलना, बोले- पाकिस्तान को घोषित करेंआतंकी देश
- Aug 12, 2025 20:32 IST
तमिलनाडु: 120 करोड़ से अधिक के बैंक फ्रॉड मामले में CBI की रेड
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर छापेमारी की. यह कार्रवाई 120.84 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है. यह केस मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था. मामला CBI की बेंगलुरु शाखा में रजिस्टर किया गया था.
- Aug 12, 2025 18:35 IST
इंडोनेशिया: पापुआ में 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं
इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र पापुआ में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप सामने आया है. भूकंप का केंद्र अबेपुरा से 193 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. राहत की बात है कि सुनामी की किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान किसी तरह के जान-माल का नुकसान सामने नहीं आया है. भूकंप के बाद स्थानीय एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए है.
- Aug 12, 2025 17:33 IST
वोट चोरी और SIR के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की अहम बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक वोटर सूची में हेराफेरी और चुनाव धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी अभियान पर चर्चा को लेकर बुलाई गई है.
- Aug 12, 2025 11:13 IST
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
- Aug 12, 2025 10:50 IST
जम्मू-कश्मीर में यासीन मलिक के आवास समेत 8 ठिकानों पर SIA की छापेमारी, ये है पूरा मामला
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) की कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, एसआईए की टीम जेल में बंद अलगाववादी नेता और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के आवास समेत श्रीनगर के 8 स्थानों पर सुबह से छापेमारी कर रही है. एसआईए की टीम ये कार्रवाई कश्मीरी पंडित महिला हत्याकांड के सिलसिले में की जा रही है. बता दें कि अप्रैल 1990 में एक कश्मीरी पंडित महिला की अपहरण और रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.
#WATCH | Srinagar, J&K: Darakhshan Andrabi, J&K Waqf Board Chairperson & BJP leader says, "The families who lost their children through militancy in the last 35 years, were given justice by the LG administration after 35 years, and today a wave of justice is going on through the… https://t.co/7nSFd9WedVpic.twitter.com/zUd5HD6cNS
— ANI (@ANI) August 12, 2025 - Aug 12, 2025 10:23 IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा में निकाली गई तिरंगा रैली
Jammu Kashmir: वही स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग 15.08 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन करते नजर आए.
#WATCH | Jammu and Kashmir: A 1508-metre-long national flag was displayed in Doda during the Tiranga rally yesterday.
— ANI (@ANI) August 12, 2025
(Source: District Administration Doda) pic.twitter.com/Cx0rSPTYhS - Aug 12, 2025 10:21 IST
तेलंगाना में भी भारी बारिश के बाद कई इलाकों में हुआ जलभराव
Telangana Rain: उधर दक्षिणी राज्य तेलंगाना में भी इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस दौरान तेलंगाना के वारंगल में गंभीर जलभराव की स्थिति देखने को मिली.
#WATCH | Telangana: Severe waterlogging witnessed in Warangal amid heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/6Eiot00Eeq
— ANI (@ANI) August 12, 2025 - Aug 12, 2025 10:19 IST
भारी बारिश के बाद उफान पर असम की जनाली नदी, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति
Assam Flood: पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव के मथाम्बिल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
#WATCH | Assam: Flood situation has arisen in Mathambil area of Gossaigaon in Kokrajhar district of lower Assam due to an increase in the water level of the Janali river. pic.twitter.com/wV6cxlDO4I
— ANI (@ANI) August 12, 2025