Breaking News: हमारी दिल्ली यात्रा बहुत फलदायी रही, ये राज्य के हित में है: डीके शिवकुमार

Breaking News Today: आज से सावन का महीना शुरू हो गया. इसी के साथ कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई. मंदिर और शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंजने लगे हैं. इस बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Breaking News Today: आज से सावन का महीना शुरू हो गया. इसी के साथ कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई. मंदिर और शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंजने लगे हैं. इस बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News 11 July

Breaking News

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए रोजाना की तरह लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में शुक्रवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम को तेज बारिश शुरू हुई. बारिश का ये सिलसिला गुरुवार दोपहर तक जारी रहा. भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. जिसके चलते जाम लग गया.

आज की प्रमुख खबरें

Advertisment

1. वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर शुक्रवार को पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक होगी. जिसमें कमेटी लीगल एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा करेगी.

2. उधर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के अलावा पार्टी के अन्य सांसद ओडिशा जाएंगे. जहां वह 'संविधान बचाओ समावेश' को संबोधित करेंगे.

3. वहीं, पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को भगवंत मान सरकार बेअदबी के मामलों के खिलाफ सजा का प्रावधान करने के लिए एक अहम मसौदा विधेयक पेश करेगी.

4. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. नया टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा.

5. वहीं, शुक्रवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई. सड़कों से लेकर शिवालयों तक बम-बम भोले के जयकारे सुनने को मिल रहे हैं. कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली से लेकर यूपी और हरिद्वार तक विशेष इंतजाम किए गए हैं.

6. उधर, हैदराबाद में शुक्रवार से उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो की शुरुआत हो रही है.

7. वहीं जम्मू-कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के आठ दिन पूरे हो चुके हैं. इन आठ दिनों में करीब 1.45 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

8. उधर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का दूसरे दिन का खेल शुक्रवार को खेला जाएगा. ये मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Pakistan: श्रीलंका में लग्जरी लाइफस्टाल बिताने जा रहे हैं आसिम मुनीर, पाकिस्तान में मंत्रियों की विदेश यात्रा भी है बैन

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, राज्य के लोगों के लिए की ये कामना

  • Jul 11, 2025 15:37 IST

    हमारी दिल्ली यात्रा बहुत फलदायी रही, ये राज्य के हित में है: डीके शिवकुमार

    दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारी दिल्ली यात्रा बहुत फलदायी रही. सरकार और कर्नाटक राज्य के हित में, हमने कुछ परियोजनाओं के संबंध मांगे तय की हैं. मैंने सभी प्रस्ताव जमा कर दिए हैं. भारत सरकार महादयी, कृष्ण जल न्यायाधिकरण और वन मंजूरियों के मामले पर विचार कर सकती है. संसद सत्र शुरू होने के बाद वे दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कर्नाटक के सांसदों से राज्य के लिए न्याय की मांग करने की सलाह दी है. 



  • Jul 11, 2025 13:19 IST

    हरियाणा और पंजाब में ईडी की रेड, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों से जुड़ा है मामला

    ED Rain in Punjab: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा के 11 स्थानों पर छापेमारी की. टीम ने ये छापेमारी पंजाब और हरियाणा के अमृतसर, संगरूर, पटियाला और मोगा जिलों और अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में की. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल फरवरी में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों से संबंधित 'डॉन्की रूट केस' में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की. छापेमारी के दौरान टीम ने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद और जब्त किए गए हैं.



  • Jul 11, 2025 10:58 IST

    हरिद्वार में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़, हर की पौड़ी में किया स्नान

    Sawan 2025:सावन का पवित्र महीना शुरु हो गया है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. सावन के पहले दिन ही हरिद्वार में कांवड़ियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. शुक्रवार सुबह हजारों की संख्या में कांवड़ियों और भोले के भक्तों ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर पवित्र स्नान किया. यहां से जल लेकर कांवड़ियां अपने अपने इलाकों में स्थित शिवालयों और मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए रवाना होंगे.



  • Jul 11, 2025 10:50 IST

    पटना के बिहार वेटरनरी कॉलेज में छात्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

    Bihar News:बिहार की राजधानी पटना में स्थित बिहार वेटरनरी कॉलेज के मेडिकल छात्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों ने गुरुवार शाम कैंपस में गोलीबारी की और छात्रों के साथ मारपीट की. इस गोलीबारी में एक छात्र घायल हुआ है. प्रदर्शनकारी छात्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.



  • Jul 11, 2025 10:47 IST

    आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए एनएसए डोभाल

    IIT Madras Convocation: आईआईटी मद्रास आज अपना 62वीं दीक्षांत समारोह मना रहा है. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आईआईटी के छात्रों और वहां से प्रोफेसर से मुलाकात की.



  • Jul 11, 2025 10:42 IST

    गुजरात के पारदा में बचाव अभियान जारी, 18 शव बरामद, दो अभी लापता

    Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में बुधवार को पादरा के पास महिसागर नदी पर बना एक पुल गिर गया. इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की जान गई है. बचाव दल अभी भी दो लापता लोगों की तलाश कर रहा है. जबकि अब तक 18 शव बरामद कर लिए गए हैं. वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "परसों, हमने 12 शव बरामद किए थे, और कल, हमने 6 शव बरामद किए हैं. 5 घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. शेष शव एक स्लैब के नीचे फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने की कोशिश जारी है."



  • Jul 11, 2025 08:44 IST

    सावन के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा

    Sawan 2025: आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई. इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई. सावन के पहले ही दिन से हरिद्वार में कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिरों और शिवालयों में भी भोलेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर और शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहे हैं.



Kanwar Yatra sawan 2025 Rain alert imd today breaking news Breaking News Today Breaking news
Advertisment