Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते दोनों पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और बाढ़ से हालात खराब है. वहीं उत्तरकाशी के धराली में बीते मंगलवार को आए सैलाब के बाद अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
इस बीच मौसम विज्ञाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की आशंका है. इसके साथ ही दिल्ली वालों को एक बार फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में सांसदों के लिए बने फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे.
2. वहीं संसद का मानसून सत्र जारी है. सोमवार को इस सत्र का 16वां दिन है. सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी.
3. उधर इंडिया ब्लॉक के सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च निकालकर विरोद प्रदर्शन करेंगे. मार्च सुबह 11:30 बजे संसद के मकर द्वार से शुरू होगा.
4. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. यह सत्र सिर्फ चार दिनों का है. इस दौरान एक दिन लगातार 24 घंटे तक विधानसभा की बैठक होगी. इस सत्र में सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे.
5. उधर सोमवार को कांग्रेस महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक होगी.
6. वहीं भारतीय नौसेना सोमवार को अरब सागर में युद्धाभ्यास करेगी.
7. उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
8. उधर तुर्किये में रविवार देर रात 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. जिसमें कई इमारतें ढह गईं.
ये भी पढ़ें: संसद से ECI मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेगा इंडिया ब्लॉक, 'वोट चोरी' के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करेंगे विपक्षी सांसद
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे सवार
-
Aug 11, 2025 10:36 IST
पीएम मोदी ने संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 फ्लैट्स का किया उद्घाटन
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह संसद सदस्यों के लिए बनाए गए 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया. सांसदों के लिए ये फ्लैट्स नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बनाए गए हैं.
-
Aug 11, 2025 09:06 IST
पटना के सौर ऊर्जा पैनल गोदाम में लगी भीषण आग
Patna Fire: बिहार की राजधानी पटना के एक सौर ऊर्जा गोदाम में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये आग पटना बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास स्थित एक सौर ऊर्जा पैनल गोदाम में लगी है. फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है. मौके पर 8-10 दमकल की गाड़ियां मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.