/newsnation/media/media_files/2025/07/01/breaking-news-1-july-2025-07-01-08-34-20.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दोनों राज्यों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं भूस्खलन ने भी लोगों की समस्या बढ़ा दी है.
उधर, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को सिगाची केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
आज की प्रमुख खबरें
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को यूपी के गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी.
2. मंगलवार से भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा होने वाला है. दरअसल, मंगलवार को युद्धपोत आएनएस तमाल को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. इस युद्धपोत का कमीशन रूस में होगा.
3. वहीं मंगलवार को डिजिटल इंडिया की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. पीएम मोदी ने इस योजना को 1 जुलाई 2015 को शुरू किया था.
4. उधर 1 जुलाई से देशभर में 'मेडिएशन फॉर द नेशन' अभियान की शुरुआत हो रही है. ये अभियान 90 दिनों तक लगेगा. जो 30 सितंबर 2025 को समाप्त होगा. इस अभियान का मकसद अदालतों में चल रहे पुराने झगड़ों को मिल-जुलकर सुलझाना है.
5. वहीं बीजेपी आज यानी मंगलवार को तीन राज्यों उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर सकती है.
6. उधर मतदाता सूची विवाद को लेकर टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.
7. वहीं आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 1 जुलाई से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे.
8. जबकि 1 जुलाई 2025 से ट्रेन यात्रा महंगी होने वाली है. जिसके तहत ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर मंगलवार से महंगा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती, दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में ये नए दाम
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदले पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के नियम, अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन, कबाड़ हो जाएंगे ये वाहन
-
Jul 01, 2025 18:03 IST
कर्नाटक के CM बने रहेंगे सिद्धारमैया, नेतृत्व में किसी तरह बदलाव नहीं
कर्नाटक कांग्रेस में उठापटक के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम बने रहने वाले हैं. फिलहाल नेतृत्व में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा.
-
Jul 01, 2025 15:44 IST
ओडिशा बीजेपी ने पार्टी के पांच नेताओं की निलंबित की सदस्यता
Odish News: ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने राज्यो के पांच नेताओं और पार्षदों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इन सभी नेताओं पर सोमवार को भुवनेश्वर के नगर निगम कार्यालय में हिंसा करने का आरोप है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जिन नेताओं को निलंबित किया है उनमें पांच नेता- पार्षद- अपरूप नारायण राउत, रश्मि रंजन महापात्रा, देबाशीष प्रधान, सचिकांत स्वैन और संजीव मिश्रा का नाम शामिल है. इस संबंध में ओडिशा बीजेपी मीडिया सेल ने जानकारी दी है.
Odisha BJP State President Manmohan Samal suspends five leaders, namely Corporator - Aparup Narayan Raut, Rashmi Ranjan Mohapatra, Debashish Pradhan, Sachikanth Swain and Sanjeev Mishra, from the primary membership of BJP on the basis of allegations related to the violence at the…
— ANI (@ANI) July 1, 2025 -
Jul 01, 2025 14:46 IST
हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ शिमला जिले में एक साइट निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर शारीरिक हमला करने के आरोपों के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एनएचएआई के प्रबंधक (तकनीकी) अचल जिंदल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने मंत्री पर 30 जून को भट्टाकुफर क्षेत्र में एक पांच मंजिला इमारत के ढहने के बाद साइट विजिट के दौरान मारपीट और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
An FIR has been registered against Himachal Pradesh Panchayati Raj and Rural Development Minister Anirudh Singh following allegations of physical assault on a senior National Highways Authority of India (NHAI) official during an on-site inspection in Shimla district. The case was… https://t.co/dfmuLYbWMz
— ANI (@ANI) July 1, 2025 -
Jul 01, 2025 14:01 IST
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से नौ लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
Himachal Cloud Brust: हिमाचल प्रदेश के मंडी में मंगलवार सुबह बादल फट गया. जिससे नौ लोग लापता हो गए. फिलहाल सभी लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन किसी का कहीं पता नहीं चला है. इस मामले में मंडी सेंट्रल रेंज की डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि, "गोहर क्षेत्र में 9 लोग लापता बताए गए हैं. उन्हें खोजने के लिए सर्च अभियान जारी है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें गोहर और करसोग क्षेत्रों में तैनात हैं और बचाव अभियान चला रही हैं."
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं और एसएचओ विभिन्न स्थानों पर बचाव कार्यों की देखरेख कर रहे हैं कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हम सभी से मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने और अपनी यात्रा सीमित करने का आग्रह कर रहे हैं. भूस्खलन, सड़क अवरोधों और बादल फटने की घटनाओं से निपटने और प्रभावित लोगों को बचाने के लिए राज्य के सभी जिलों में टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं."
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: On the cloud burst incident, Soumya Sambasivan, DIG, Central Range, Mandi, says, "... 9 people have been reported missing in the Gohar area. Search is on to find them. SDRF and NDRF teams are deployed in Gohar and Karsog areas and are carrying… pic.twitter.com/CxcOrSAUWf
— ANI (@ANI) July 1, 2025 -
Jul 01, 2025 12:19 IST
गोरखपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, स्कूली बच्चों ने किया स्वागत
President Murmu UP Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे का आज आखिरी और दूसरा दिन है. मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू गोरखपुर पहुंचीं. जहां स्कूली बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी स्कूली छात्रों को चॉकलेट भेंट की.
#WATCH | UP | President Droupadi Murmu gives chocolates to school students who have gathered to welcome her in Gorakhpur. pic.twitter.com/vgax2RyAeW
— ANI (@ANI) July 1, 2025 -
Jul 01, 2025 12:10 IST
उत्तराखंड के कई इलाकों में भूस्खलन यमुनोत्री राजमार्ग बंद
Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते कई सड़कें और राजमार्ग बंद हो गए हैं. भूस्खलन और राजमार्ग के कुछ हिस्सों के बह जाने के कारण यमुनोत्री राजमार्ग सिलाई बैंड और ओजरी के पास अवरुद्ध हो गया है. राजमार्ग को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं. उत्तरकाशी पुलिस के मुताबिक, श्री गंगोत्री धाम की तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और गंगोत्री यात्रा मार्ग खुला और चालू है.
The Yamunotri Highway is blocked near Silai Band and Ojari due to landslides and some parts of the highway being washed out. Efforts to restore the highway are underway at a rapid pace. The pilgrimage to Shri Gangotri Dham is proceeding smoothly, and the Gangotri travel route is… pic.twitter.com/u1qR2pqLcP
— ANI (@ANI) July 1, 2025 -
Jul 01, 2025 11:04 IST
तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 5 घायल
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विरुधुनगर के एसपी कन्नन ने इस बारे में जानकारी दी है.
Tamil Nadu | Four people died and five others were injured in an explosion at a firecracker factory in Chinnakamanpatti near Sivakasi. They were admitted to the Virudhunagar government hospital for treatment. More details awaited: Virudhunagar District SP Kannan
— ANI (@ANI) July 1, 2025 -
Jul 01, 2025 08:56 IST
सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़ी
Telangana News: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक फार्मा फैक्ट्री जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. बता दें कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज में सोमवार सुबह अचानक से विस्फोट हो गया था. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने मरने वालों की संख्या के बारे में जानकारी दी है.
Sangareddy, Telangana | The death toll in the Sigachi pharma industries explosion in Sangareddy rises to 34: Paritosh Pankaj, Sangareddy SP pic.twitter.com/GvUobXSJgG
— ANI (@ANI) July 1, 2025 -
Jul 01, 2025 08:44 IST
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से उफान पर नदियां
Himachal Pradesh Rain: मानसून के आगमन के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मंडी जिले में ब्यास नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मंडी में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Morning visuals from Himachal Pradesh's Mandi, where the water level in the River Beas has risen due to incessant heavy rainfall in the State.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
A 'red alert' for heavy to very heavy rainfall has been issued in the district. pic.twitter.com/pgCJC8yIR9 -
Jul 01, 2025 08:41 IST
वॉशिंगटन डीसी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर
S. Jaishankar US Visit: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं. जहां वह क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे. विदेश मंत्री जयशंकर सोमवार को अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए थे.