LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती, दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में ये नए दाम

LPG Cylinder Price: देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 जुलाई (मंगलवार) को कटौती हो गई. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में भी गैस के दाम कम हो गए हैं.

LPG Cylinder Price: देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 जुलाई (मंगलवार) को कटौती हो गई. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में भी गैस के दाम कम हो गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
LPG Cylinder Price 1 July

एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई कटौती Photograph: (Social Media)

LPG Cylinder Price: महीने के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती से आम आदमी को राहत की खबर मिली है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई यानी मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए. इसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें मंगलवार, 1 जुलाई 2025 से ही लागू हो गई हैं. हालांकि तेल कंपनियों ने इस बार 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisment

दिल्ली में कितने कम हुए गैस सिलेंडर के दाम?

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की. तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में मंगलवार को 58.50 रुपये की कटौती की. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1665 रुपये का हो गया है जो पहले 1723.50 रुपये था. वहीं तेल कंपनियों ने इस महीने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

अन्य प्रमुख महानगरों में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

उधर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती दर्ज की गई. यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 57 रुपये कम हुए हैं. इसके बाद यहां 19 किग्रा वाला व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर 1769 रुपये का हो गया है. जो पहले 1826 रुपये का था. वहीं मायानगरी मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 58 रुपये की कटौती हुई है. अब यहां 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1674.50 रुपये की जगह 1616.50 रुपये में मिल रहा है. जबकि चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 57.50 रुपये कम होकर 1823.50 रुपये का हो गया है. जो पहले 1881 रुपये में मिल रहा था.

जून में भी घटे थे कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

बता दें कि इससे पहले जून में भी 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई थी. 1 जून 2025 को व्यावसायिक सिलेंडर में 24 रुपये की कटौती दर्ज की गई थी. उसके बाद दिल्ली में ये घटकर 1723.50 रुपये का हो गया था. जबकि मुंबई में 19 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम घटकर 1674.50 रुपये पर आ गए थे. वहीं कोलकाता में ये 1826 रुपये का हो गया था और चेन्नई में कटौती के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1881 रुपये हो गए थे.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: भाजपा को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, चुनाव की सारी तैयारियां पूरी

ये भी पढ़ें: अग्नि-5 मिसाइल का आएगा नया वर्जन, DRDO ने की तैयारी, पाकिस्तान और चीन को दहलाने मे सक्षम

utility news in hindi LPG Cylinder Price LPG Cylinder Price Dropped Commercial LPG cylinder prices lpg cylinder price cut Domestic LPG Cylinder Price delhi lpg cylinder price
      
Advertisment