मध्य प्रदेश में भाजपा को 2 जुलाई यानि बुधवार को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. भाजपा संगठन ने पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चुनाव का ऐलान कर दिया है. भाजपा के निर्वाचन अधिकारी पूर्व सांसद विवेक सेजवलकर ने सोमवार को मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है.
नामांकन पत्रों की जांच होने वाली है
मंगलवार शाम 4:30 से 6:30 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे. शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होने वाली है. शाम 7:30 से 8:00 बजे तक नामांकन पत्र को वापस लेना होगा. मंगलवार रात 8:30 बजे तक नामांकन पत्रों की अंतिम सूची का ऐलान होगा.
2 बजे के आसपास होगी मतों की गिनती
2 जुलाई यानी बुधवार को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे के पासआस भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए वोटिंग होने वाली है. मतदान की गिनती और रिजल्ट का ऐलान दोपहर 2 बजे के आसपास होगा.
पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव अफसर धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार की शाम को 4 बजे भोपाल जाने वाले हैं. उनकी मौजूदगी में उम्मीदवारों का नामांकन जमा होने वाला है. मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव जरूरी
भाजपा के संविधान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया आरंभ होने से पहले 37 संगठनात्मक राज्यों में से कम से कम 19 में अध्यक्षों का चुनाव होना जरूरी है. सत्तारूढ़ पार्टी मंगलवार को यह सीमा पार करने वाली है. भाजपा कुछ राज्यों की इकाइयों के प्रमुखों का चुनाव करने वाली है. आने वाले दो दिनों में कुछ और राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुनने का सिलसिला पूरा होगा.