/newsnation/media/media_files/2024/12/27/nDtUViqrt9pOqZYjtBOA.png)
BJP leader Annamalai flogs himself
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे. कोड़े भी एक बार-दो बार नहीं बल्कि छह बार मारे. एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने खुद को कोड़े मारने की सजा दी थी. कोड़े मारने के दौरान, उन्होंने लुंगी (मुंडू) पहनी हुई थी. वे शर्टलेस थे.
देखें कोड़े मारने का वीडियो
#WATCH | Coimbatore | Tamil Nadu BJP president K Annamalai self-whips himself as a mark of protest to demand justice in the Anna University alleged sexual assault case. pic.twitter.com/ZoEhSsoo1r
— ANI (@ANI) December 27, 2024
भाजपा समर्थक और मीडिया कर्मी मौजूद
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और मीडिया कर्मी मौजूद थे. मौके पर भाजपा कार्यकर्ता ‘क्या क्या तुम्हें कोई शर्म नहीं है स्टालिन?’, ‘आरोपी ज्ञानशेखरन को फांसी दो’ और ‘#शेमऑनयूस्टालिन’ लिखी हुई तख्तियां पकड़ी हुईं थीं. खुद को कोड़े मारने के बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये सजा किसी व्यक्ति या फिर किसी अन्य चीजों के खिलाफ नहीं है. यह सिर्फ राज्य में हो रहे अन्याय के खिलाफ है. अन्ना विश्वविद्यालय में जो भी हुआ है, वह शर्मनाक है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शाही स्नान करने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो सबसे पहले करें ये जरुरी काम
डीएमके की नीतियों के कारण प्रभावित हो रहा है आम आदमी
मेरे कई पूर्वज इसी रास्ते पर चले हैं. मैंने भी अब यही रास्ता चुनी है. यह ईश्वर के समक्ष आत्मसमर्पण करने की प्रोसेस है. डीएमके की प्रशासनिक नाकामी के कारण आम आदमी रोजाना प्रभावित हो रहा है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-Muslim Population: सिर्फ 26 वर्षों में दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा Islam, Christianity को देगा पछाड़, ये है वजह
चप्पल नहीं पहनने की कसम खाई
बता दें, एक दिन पहले अन्नामलाई ने अपनी चप्पल त्यागने का ऐलान कर किया था. उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि हमारा लक्ष्य है कि 2026 में डीएमकेे को सत्ता से हटाएंगे और तमिलनाडु का खोया हुआ गौरव उसे वापस लौटाएंगे. उन्होंने आगे कहा था कि जब तक तमिलनाडु में डीएमके की सरकार नहीं गिर जाती, तब तक वे चप्पल नहीं पहनेंगे.