PM मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के बीच द्विपक्षीय वार्ता आज, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Philippines President Marcos India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के बीच मंगलवार को दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों नेता रक्षा संबंधों समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

Philippines President Marcos India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के बीच मंगलवार को दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों नेता रक्षा संबंधों समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi and Philippines President Marcos

PM मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति बीच मंगलवार को होगी द्विपक्षीय वार्ता Photograph: (Social Media)

Philippines President Marcos India Visit: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर पांच दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. वह सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे. मंगलवार को पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. जिसके बारे में दोनों देशों ने जानकारी दी है. ऐसा माना जा रहा है कि ये वार्ता आपसी रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के बीच होने वाली बातचीत में रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

Advertisment

इन मुद्दों पर होगी दोनों नेताओं के बीच बातचीत

मंगलवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति व्यापार, निवेश और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी बातचीत होने की संभावना है. बता दें कि फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में जबकि भारत हिमालय क्षेत्र में चीन के साथ क्षेत्रीय विवादों का लंबे समय से सामना कर रहा है. ऐसे में फिलीपीनी राष्ट्रपति की भारत यात्रा दोनों देशों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. साल 2024 में भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम की पहली खेप भेजी थी. इसकी आपूर्ति भी शुरू हो चुकी है.

दोनों देश की नौसेनाएं करेंगी सैन्य अभ्यास

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारत और फिलीपींस के बीच कुछ नये रक्षा सौदों को लेकर भी बातचीत चल रही है. पीएम मोदी और फिलीपीनी राष्ट्रपति मार्कोस के बीच होने वाली बैठक में रक्षा सौदों को ठोस रूप दिया जा सकता है. बता दें कि फिलीपींस राष्ट्रपति मार्कोस की भारत यात्रा के साथ ही दोनों देशों की नौसेनाएं दक्षिण चीन सागर में संयुक्त समुद्री अभ्यास शुरू करने की तैयारी कर रही हैं.

बता दें कि इस दौरान दोनों देश आर्थिक मोर्चे पर आपसी संबंधों को नए तरीके से देखने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में फिलीपींस के सामानों पर भी 19 फीसद शुल्क लगाया है. ऐसे में मनीला के लिए भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी ध्यान देने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: टैरिफ को लेकर ट्रंप की धमकी पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, भारत अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

PM modi Prime Minister Narendra Modi Philippines Philippines President Marcos
      
Advertisment