Bangladesh Hindus Attacked: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कंगना रनौत का इस मसले पर गुस्सा फूट पड़ा है. कंगना रनौत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर यूनुस सरकार को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने हिंदुओं पर अत्याचार रोकने में यूनुस सरकार को पूरी तरह से फेल करार दिया. उन्होंने कहा, ‘जब से वह (मुहम्मद यूनुस) बांग्लादेश में सत्ता में आए हैं, देश में पूरी तरह से अशांति है.’ बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं.
जरूर पढ़ें: India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!
चटगांव पर हिंदू मंदिरों पर हमले
बांग्लादेश में आज यानी शुक्रवार को जुमे की नजाम के बाद चटगांव में हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए. देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया. मंदिर में मौजूद पूजारियों और भक्तों के साथ मारपीट और उनको जबरन मंदिर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट होने की भी खबर है. वहीं, धार्मिक गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. उनको राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. इस पर भी बांग्लादेश में बवाल हुआ था.
जरूर पढ़ें: Big News: उड़ते ही 'गायब' हो जाएंगे भारतीय फाइटर जेट, जानिए क्या है अनलक्ष्य, जिससे संभव हो पाया ये असंभव!
‘हम हिंदुओं के समर्थन में खड़े हैं’
कंगना रनौत ने कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह चिंता की बात है कि इन अत्याचारों के खिलाफ यहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है.’ उनको बयान साफ दर्शाता है कि उनका निशाना विपक्ष की ओर था, क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष पूरी तरह से मौन दिख रहा है. इतना ही नहीं कंगना ने यूनुस सरकार को पूरी तरफ से फेल करार दिया.
यूनुस सरकार को कड़ा संदेश
उन्होंने आगे कहा, ‘जब से वह (मुहम्मद यूनुस) बांग्लादेश में सत्ता में आए हैं, देश में पूरी तरह से अशांति है. हम बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में खड़े हैं. भगवान उनकी रक्षा करें.’
यहां देखें- बांग्लादेश मुद्दे पर कंगना का बयान
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On the Bangladesh issue, BJP MP Kangana Ranaut says, "The condition of Sadhus and saints in Bangladesh is very unfortunate. It is a matter of worry that no protests are taking place here against these atrocities...Since he (Muhammad Yunus) came to… pic.twitter.com/x4h62ksjfH
— ANI (@ANI) November 29, 2024
वहीं, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने लोकसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'अल्पसंख्यकों सहित बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की है.' इससे पहले भी भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की अपील कर चुका है. इसके बावजूद वहां हिंदुओं पर हमले लगातार जारी हैं.
जरूर पढ़ें: PROBA 3 Mission: क्या है प्रोबा-3 मिशन, लॉन्च करने जा रहा ISRO, सूरज के इस अनसुलझे रहस्य से उठेगा पर्दा?