Bangladesh Violence: ‘भारत सरकार को ठोस कदम उठाना होगा’, बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- नारेबाजी से उनकी रक्षा नहीं होगी

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. दो हिंदुओं की हत्या हो गई है. इस पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को ठोस कदम उठाना होगा.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. दो हिंदुओं की हत्या हो गई है. इस पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को ठोस कदम उठाना होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bageshwar Dham Chief Dhirendra Shastri says Indian Govt Need to Take Action amid Bangladesh Violence

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए अहम कदम उठाना चाहिए. अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो हिंदुओं की पहचान खतरे में पड़ जाएगी. बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए. उन्होंने सरकार को एक सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों की जगह बांग्लादेशी हिंदुओं को जगह दी जानी चाहिए.  

Advertisment

हिंदू कम बहुत हो जाएंगे- धीरेंद्र शास्त्री

उन्होंने कहा कि हम अगर उनके काम नहीं आए तो हिंदू एकता का कोई मतलब नहीं है. गोपनीय तरीके से या फिर ओपन तरीके से भारत सरकार को बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अब भी कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं है कि जब हिंदू और हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. हिंदू डायनासोर्स की तरह विलुप्त तो नहीं होंगे लेकिन हां कम बहुत हो जाएंगे. 

'बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा सिर्फ नारेबाजी से नहीं होगी'

शास्त्री ने कहा कि भारत सरकार को कोई बड़ा कदम उठाना होगा, जिससे हिंदुओं की आवाज वैश्विक स्तर तक पहुंचे. अगर अभी एक्शन नहीं लिया गया तो हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तानी होने का कोई भी मतलब नहीं रहेगा. हमारा भाई वहां मर रहा है, वह जल रहा है और हमलोग यहां मजे कर रहे हैं. ये गलत है. सिर्फ नारेबाजी और भाषणबाजी से ही बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा नहीं होगी. 

ये खबर भी पढे़ं- Bangladesh Violence: ‘हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं’, बांग्लादेश हिंसा पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

ये खबर भी पढे़ं- Bangladesh: बांग्लादेशी हिंदू परिवारों के घरों को जला रहे कट्टरपंथी, घर के दरवाजे बाहर से बंद किए; लोगों ने ऐसे बचाई जान

Bangladesh Bangladesh violence
Advertisment