दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में घायल ऑटो चालक समीर खान मंडावली का रहने वाला है. हादसे के वक्त वह ऑटो चला रहा था. चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में घायल एक युवक की पहचान समीर खान के रूप में हुई है. समीर की उम्र करीब 22 से 23 साल बताई जा रही है. वह मंडावली इलाके का रहने वाला है और पेशे से ऑटो ड्राइवर है. समीर के रिश्तेदार फरहान चौधरी ने बताया कि हादसे के वक्त समीर ऑटो लेकर सवारी छोड़ने गया हुआ था. उसी दौरान किसी का फोन कॉल आया, और थोड़ी ही देर बाद पता चला कि समीर का एक्सीडेंट हो गया है. जब परिवार को यह खबर मिली तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे.
चेहरे पर आईं गंभीर चोटें
फरहान ने बताया कि समीर को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों ने अभी तक परिवार को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. परिजन अस्पताल के बाहर ही समीर के ठीक होने की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं. फरहान का कहना है कि वे अभी डॉक्टरों से बात नहीं कर पाए हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि इलाज जारी है और समीर की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है.
समीर का परिवार और दोस्त बेहद परेशान हैं. मंडावली में रहने वाले लोग भी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमाके के वक्त समीर वहां कैसे पहुंचा और क्या उसका वाहन किसी तरह से विस्फोट की चपेट में आया था. लोगों का कहना है कि समीर मेहनती और शांत स्वभाव का युवक है, जो रोजी-रोटी के लिए मेहनत करता था.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट का CCTV फुटेज आया सामने, देखिए क्या हुआ था?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us