कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं. भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार लगातार उच्चस्तरीय बैठकें कर रही है. पाकिस्तान को भी पता है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. ऐसे में पाकिस्तान सीमाओं पर अपनी तैयारियां कर रहा है.
साथ ही पाकिस्तान नापाक हरकतें भी कर रहा है. वह एलओसी पर बड़ी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वैली में 26 लोगों की हत्या कर दी. इस हमले में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है.
ये भी पढ़ें- क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है युद्ध, सामने आए ये बड़े संकेत
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला से शादी करना मुनीर अहमद को पड़ा महंगा, नौकरी से हुई बर्खास्त, छिपाई थी इतनी बड़ी बात