/newsnation/media/media_files/2025/05/03/cz7o9nNVzo4R0LAhMFBP.jpg)
मुनीर अहमद Photograph: (X)
CRPF की 41वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल (CT/GD) मुनीर अहमद को सर्विस से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. मुनीर अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान की नागरिक मीनल खान से बिना विभागीय अनुमति के शादी की और शादी के बाद भी उसे भारत में उसके वीज़ा की समय-सीमा खत्म होने के बावजूद अपने पास छिपाकर रखा. यह कदम न सिर्फ सेवा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा माना गया है.
वीडियो कॉल जरिए हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनीर अहमद ने विभाग में मीनल खान से शादी की अनुमति के लिए आवेदन जरूर दिया था, लेकिन उसने उस प्रक्रिया के पूरा होने से पहले ही 24 मई 2024 को व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से मीनल से शादी कर ली. यह शादी पूरी तरह से नियमों के खिलाफ थी, क्योंकि सुरक्षा बलों के जवानों के लिए किसी विदेशी नागरिक से विवाह करने के लिए पहले से विभागीय मंजूरी लेना अनिवार्य होता है.
डिपार्टमेंट से इतनी बड़ी छुपाई जानकारी
शादी के बाद मीनल खान भारत में रही, लेकिन उसका वीज़ा जब खत्म हो गया, तब भी मुनीर अहमद ने उसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी और उसे अपने पास छुपा कर रखा. यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए मुनीर अहमद को अनुशासनहीनता, सेवा नियमों के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के आरोपों के तहत बर्खास्त कर दिया गया.
CRPF ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा कदम उठाया और यह स्पष्ट कर दिया कि सुरक्षा बलों में सेवा देने वाले जवानों से उच्च स्तर की ईमानदारी और जिम्मेदारी की अपेक्षा की जाती है.
In a matter of serious concern, CT/GD Munir Ahmed of 41 Battalion of CRPF has been dismissed from service with immediate effect for concealing his marriage to a Pakistani national and knowingly harbouring her beyond the validity of her visa. His actions were found to be in… pic.twitter.com/7xgQTuzskx
— ANI (@ANI) May 3, 2025
ये भी पढ़ें-“राशन कार्ड जमा करना न भूलें,” वायरल हुआ 1947 का नोटिस