“राशन कार्ड जमा करना न भूलें,” वायरल हुआ 1947 का नोटिस

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर राशन कार्ड की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर को भारत का राशन कार्ड बताया जा रहा है.

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर राशन कार्ड की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर को भारत का राशन कार्ड बताया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral notice rashan card 1947

राशन कार्ड नोटिस Photograph: (X)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है, खासतौर पर वे जो शॉर्ट-टर्म वीजा पर भारत आए हैं. इस फैसले के बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ तेजी से वायरल हो रहा है, जो 1947 के बंटवारे के समय दिल्ली के राशनिंग डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया बताया जा रहा है.

Advertisment

क्या आप पाकिस्तान जा रहे हैं? 

इस नोटिस में लिखा है: “क्या आप पाकिस्तान जा रहे हैं? अगर हां, तो कृपया अपना राशन कार्ड जमा करना न भूलें.” यह लाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है और देश के बंटवारे के समय की गंभीर परिस्थितियों की एक झलक पेश करती है. इस नोटिस को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे ऐतिहासिक दस्तावेज़ मान रहे हैं तो कुछ इसे मौजूदा हालात से जोड़कर देख रहे हैं. 

राशन कार्ड लेना था जरुरी

इतिहासकारों का मानना है कि 1947 में जब भारत और पाकिस्तान दो अलग देशों के रूप में बने, तब लाखों लोग सीमा पार कर भारत से नए देश पाकिस्तान जा रहे थे. उस समय राशन कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेजों को वापस लेना प्रशासन के लिए जरूरी था, ताकि संसाधनों का सही वितरण सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान के तर्क इतने हैं मजबूत, सिंधु जल संधि को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाने की तैयारी

22 अप्रैल को आतंकियों ने किया था अटैक

हालांकि, इस वायरल नोटिस की प्रामाणिकता की अब तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसका भाव और समय इसे ऐतिहासिक दस्तावेज़ों की श्रेणी में ला देता है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी.

इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए, उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया. इसी माहौल में यह नोटिस सामने आया है, जो वर्तमान परिस्थितियों और इतिहास के बीच एक अनोखा संबंध स्थापित करता है.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: फिर से पाकिस्तान हुआ EXPOSED, बेनकाब हुई साजिशें

Viral News viral news in hindi rashan card rashan
      
Advertisment