गूगल मैप की गलती से असम पुलिस पर हुआ हमला, रात भर बने बंधक, जानें क्या है पूरा माजरा

असम पुलिस को गूगल मैप की एक गलती भारी पड़ गई. पुलिस की टीम नागालैंड में भटक गई. उनपर हमला भी हो गया. स्थानीय लोगों ने रातभर बंधक बनाए रखा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Assam Police Suffered due to google map mistake know full case in hindi

Assam Police Suffered due to Google Map Mistake

गूगल मैप की गलती के किस्से बहुत सारे हैं. अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की टीम ही इसका शिकार हो गई. दरअसल, असम की 16 सदस्यीय पुलिस टीम गूगल मैप्स को फॉलो करते-करते नागालैंड में भटक गई. पुलिस छापेमारी के लिए निकली थी. 

Advertisment

पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे और हथियारबंद थे. अनजाने में वे सीमा पार करके नागालैंड के मोकोकचुंग में घुस गए. स्थानीय निवासियों को लगा कि ये अपराधी है, जिस वजह से उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और रात भर बंधकर बनाकर रखा. घटना की जानकारी जैसे ही सुबह नागालैंड पुलिस को मिली, उन्होंने असम पुलिस के जवानों को छुड़ा लिया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘विपक्ष एकजुट ही नहीं, इंडी गठबंधन खत्म कर देना चाहिए’, उमर अब्दुल्ला ने EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को लताड़ा

पुलिस का एक जवान घायल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बात मंगलवार की है. गूगल मैप्स ने गलती से चाय के एक बागान को असम में दिखा दिया लेकिन वह बागान असल में नागालैंड में था. इस वजह से हम लोग भटक गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के हमले में हमारे एक जवान को चोट आ गई.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- 'जब दुनिया तलवार का जोर दिखा रही थी, तब सम्राट अशोक ने शांति चुनी, 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित

 पहले पांच लोगों की हुई रिहाई

पुलिस ने बताया कि जैसे ही स्थानीय पुलिस को घटना का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीयों को समझाइश दी. इसके बाद नागरिकों ने पहले पांच लोगों को रिहा किया फिर अगली सुबह यानी बुधवार को बाकी के 11 लोगों को छोड़ दिया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Tirupati Temple Stampede: पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख, भगदड़ में अब तक करीब छह की मौत, 40 घायल

India News in Hindi national hindi news Latest India news in Hindi Assam Police Google Maps
      
Advertisment