गूगल मैप की गलती के किस्से बहुत सारे हैं. अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की टीम ही इसका शिकार हो गई. दरअसल, असम की 16 सदस्यीय पुलिस टीम गूगल मैप्स को फॉलो करते-करते नागालैंड में भटक गई. पुलिस छापेमारी के लिए निकली थी.
पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे और हथियारबंद थे. अनजाने में वे सीमा पार करके नागालैंड के मोकोकचुंग में घुस गए. स्थानीय निवासियों को लगा कि ये अपराधी है, जिस वजह से उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और रात भर बंधकर बनाकर रखा. घटना की जानकारी जैसे ही सुबह नागालैंड पुलिस को मिली, उन्होंने असम पुलिस के जवानों को छुड़ा लिया.
पुलिस का एक जवान घायल
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बात मंगलवार की है. गूगल मैप्स ने गलती से चाय के एक बागान को असम में दिखा दिया लेकिन वह बागान असल में नागालैंड में था. इस वजह से हम लोग भटक गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के हमले में हमारे एक जवान को चोट आ गई.
पहले पांच लोगों की हुई रिहाई
पुलिस ने बताया कि जैसे ही स्थानीय पुलिस को घटना का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीयों को समझाइश दी. इसके बाद नागरिकों ने पहले पांच लोगों को रिहा किया फिर अगली सुबह यानी बुधवार को बाकी के 11 लोगों को छोड़ दिया.