/newsnation/media/media_files/2025/01/24/0bPtlrFsW9Ii95XjiVOs.jpg)
असम में घटते जंगल (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)
Declining forest cover in Assam: असम से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां फॉरेस्ट कवर यानी वन क्षेत्र तेजी से घटता जा रहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इसको लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. NGT ने केंद्र से असम में घटते जंगली इलाकों को लेकर जबाव मांगा है. एनजीटी ने 2021 और 2023 के बीच असम के वन क्षेत्र में 83.92 वर्ग किलोमीटर की कमी के बारे में केंद्र से जवाब मांगा है. असम में घटते फॉरेस्ट कवर की इस खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है.
जरूर पढ़ें: Israel Hamas: कैदियों की अदला-बदली जारी, अब हमास ने बताए चार इजरायली बंधकों के नाम, शनिवार को करेगा रिहा
NGT ने लिया स्वतः संज्ञान
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने असम में घटते फॉरेस्ट कवर को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है. NGT ने यह एक्शन एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर लिया है. इस रिपोर्ट में असम में घटते फॉरेस्ट कवर को लेकर एक डिटेल जानकारी प्रकाशित की गई है. रिपोर्ट में 2023 की भारत वन स्थिति रिपोर्ट (आईएफएसआर) का हवाला दिया गया है।
STORY | Declining forest cover in Assam: NGT issues notice to Centre
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2025
READ: https://t.co/wdq3XCcGWYpic.twitter.com/YBbYV6Ijvk
वन क्षेत्र में कितनी कमी?
एक रिपोर्ट के अनुसार, NGT अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद की पीठ ने 22 जनवरी को दिए आदेश में कहा, ‘लेख के अनुसार, असम के वन क्षेत्र में भारी कमी दर्ज की गई है. यहां के फॉरेस्ट कवर में 86.66 वर्ग किलोमीटर की कमी देखी गई.’ पीठ ने यह भी नोट किया कि रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के दर्ज वनों के चंदवा घनत्व में 1,699 वर्ग किलोमीटर की गिरावट आई है, जो वन घनत्व और गुणवत्ता में गिरावट को दर्शाता है.