/newsnation/media/media_files/2025/08/12/asim-munir-2-2025-08-12-23-09-34.jpg)
आसिम मुनीर Photograph: (sm)
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के तीन महीने बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. इस बार अमेरिका की धरती से मुनीर ने भारत को आंख दिखाने की कोशिश की है. ऑपरेशन सिंदूर में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान ने कहा कि अब भारत के ऐसे जगहों पर निशाना बनाया जाएगा, जो उसकी आर्थिक कमर होगी.
पाकिस्तान ने कहा कि रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी और बड़े बांधों को निशाना बनाया जाएगा. यह बयान ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान अब तक भारत के हमलों से हुई तबाही से उबर नहीं पाया है.
भारत और पाकिस्तान की एटमी ताकत
अब सवाल उठता है कि परमाणु हथियारों के मामले में भारत और पाकिस्तान कहां खड़े हैं? तो चलिए ये भी जान ही लेते हैं. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के पास 180 परमाणु वारहेड हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 170. भारत के पास 48 एयर-बेस्ड, 80 लैंड-बेस्ड, 24 सी-बेस्ड और 28 स्टोर किए गए वारहेड हैं.
आज भी नहीं है सी-बेस्ट सिस्टम
भारत की सबसे लंबी मारक क्षमता वाली मिसाइल अग्नि-V है, जिसकी रेंज 5000 किमी से ज्यादा है. 2027 तक भारत के पास 6000 किमी रेंज वाली अग्नि-VI आने की उम्मीद है. वहीं, पाकिस्तान के पास 35 एयर-बेस्ड, 126 लैंड-बेस्ड और 8 स्टोर किए गए वारहेड हैं. उसके पास अभी कोई सी-बेस्ड परमाणु हथियार नहीं है, हालांकि वह 450 किमी रेंज वाली बाबर-3 मिसाइल पर काम कर रहा है. यानी आंकड़े साफ बताते हैं कि क्षमता और तकनीक, दोनों में भारत पाकिस्तान से आगे है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर का अमेरिका में विरोध, बताया 'सामूहिक हत्यारा'
ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान को खाली करना होगा POK', भारत का दो टूक; MEA ने कहा- इसी साल शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
ये भी पढ़ें- पाक आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, रिश्तेदारों की मौज, सकते में फ़ौज