बर्फीली झील बनी काल, सेला लेक में डूबे केरल के दो युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित सेला लेक में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. केरल से आए दो पर्यटक झील में डूब गए. एक शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित सेला लेक में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. केरल से आए दो पर्यटक झील में डूब गए. एक शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Arunachal Pradesh Sela Lake Viral Video

सेला लेक वायरल वीडियो Photograph: (X)

अरुणाचल प्रदेश के सेला लेक से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस घटना को लेकर लोगों को झकझोर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ से ढकी झील में दो पर्यटक बुरी तरह फंसे हुए हैं और हालात बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं.

Advertisment

कब हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के Tawang district में हुआ. अत्यधिक ठंड और बर्फीले मौसम के बीच दो पर्यटक सेला लेक में डूब गए. स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.

कहां से आए थे दोनों पर्यटक

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए दोनों पर्यटक केरल के रहने वाले थे. मृतक की पहचान 26 वर्षीय दिनु के रूप में हुई है, जबकि 24 वर्षीय महादेव अब भी लापता है. दोनों सात सदस्यीय पर्यटक दल का हिस्सा थे, जो गुवाहाटी के रास्ते तवांग घूमने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Himachal Road Accident: हिमाचल के सिरमौर में भीषण सड़क हादसा, 12लोगों की मौत

दूसरे की तलाश जारी

तवांग के पुलिस अधीक्षक DW थोंगोन ने बताया कि दिनु का शव झील से बरामद कर लिया गया है. वहीं महादेव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. खराब मौसम और जमी हुई बर्फ के कारण राहत कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

पर्यटन के दौरान बरतने की अपील

यह घटना एक बार फिर से पहाड़ी और बर्फीले इलाकों में पर्यटन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर करती है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें और स्थानीय निर्देशों का पालन करें. सेला लेक जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- चीन में हनीट्रैप से बढ़ा खतरा, सेना और टेक्नोलॉजी अफसरों को सरकार ने दी सख्त चेतावनी

Arunachal Pradesh
Advertisment