/newsnation/media/media_files/2026/01/17/arunachal-pradesh-sela-lake-viral-video-2026-01-17-15-54-36.jpg)
सेला लेक वायरल वीडियो Photograph: (X)
अरुणाचल प्रदेश के सेला लेक से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस घटना को लेकर लोगों को झकझोर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ से ढकी झील में दो पर्यटक बुरी तरह फंसे हुए हैं और हालात बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं.
कब हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के Tawang district में हुआ. अत्यधिक ठंड और बर्फीले मौसम के बीच दो पर्यटक सेला लेक में डूब गए. स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.
कहां से आए थे दोनों पर्यटक
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए दोनों पर्यटक केरल के रहने वाले थे. मृतक की पहचान 26 वर्षीय दिनु के रूप में हुई है, जबकि 24 वर्षीय महादेव अब भी लापता है. दोनों सात सदस्यीय पर्यटक दल का हिस्सा थे, जो गुवाहाटी के रास्ते तवांग घूमने पहुंचे थे.
Tragic incident in Arunachal:
— Facts (@BefittingFacts) January 17, 2026
Two tourists from Kerala drowned after slipping into frozen Sela Lake. One body has been recovered, search operations continue for the other.
Tourists must avoid risky adventures to prevent such heartbreaking incidents.
pic.twitter.com/6IV5K6AO2G
ये भी पढ़ें- Himachal Road Accident: हिमाचल के सिरमौर में भीषण सड़क हादसा, 12लोगों की मौत
दूसरे की तलाश जारी
तवांग के पुलिस अधीक्षक DW थोंगोन ने बताया कि दिनु का शव झील से बरामद कर लिया गया है. वहीं महादेव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. खराब मौसम और जमी हुई बर्फ के कारण राहत कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
पर्यटन के दौरान बरतने की अपील
यह घटना एक बार फिर से पहाड़ी और बर्फीले इलाकों में पर्यटन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर करती है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें और स्थानीय निर्देशों का पालन करें. सेला लेक जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- चीन में हनीट्रैप से बढ़ा खतरा, सेना और टेक्नोलॉजी अफसरों को सरकार ने दी सख्त चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us