/newsnation/media/media_files/2026/01/09/himachal-pradesh-road-accident-2026-01-09-16-24-10.jpg)
Himachal Road Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में एक दो नहीं बल्कि 12 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. इस बड़े हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरधार के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों का आंकड़ा आगे बढ़ सकता है.
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. राहत एवं बचाव कार्य के दौरान अब तक लगभग 30 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
कोहरा और फिसलन बना हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह बस 'जीत कोच' नामक निजी ऑपरेटर की थी, जो शिमला जिले के कुपवी से सोलन की ओर जा रही थी. क्षेत्र में घना कोहरा और अत्यधिक ठंड के कारण सड़क पर फिसलन थी. इन्हीं हालातों में बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.
मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां
कुपवी और आसपास के क्षेत्रों में 'पोश' त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बड़े त्योहार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. इसी त्योहार को मनाने के लिए शिमला और सोलन में काम करने वाले लोग अपने गांव लौट रहे थे. बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. शिमला से सुबह 7:30 बजे रवाना हुई यह बस अपने गंतव्य कुपवी से महज 28 किलोमीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल हादसे के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कई फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us