उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कई फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जहां भीकियासैंण के पास एक बस बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 6-7 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जहां भीकियासैंण के पास एक बस बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 6-7 लोगों के मारे जाने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
uttarakhand bus accident

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (ANI)

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा अल्मोड़ा जिले के भीकियासैंण के पास हुआ. जहां यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisment

कई लोगों के मारे जाने की आशंका

अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि,  हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है. एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6-7 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई यात्री घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को भीकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने  इस बारे में जानकारी दी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

अल्मोड़ा के भीकियासैंण में हुए बस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है."

सीएम धामी ने आगे लिखा, "ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें. हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है. इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं."

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, CM धामी ने जताया दुख

Uttarakhand Accident
Advertisment