Uttarakhand: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, CM धामी ने जताया दुख

Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे चलते राज्य में हादसे बढ़ गए हैं. इस बीच ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कांवड़ियों से भरे एक ट्रक के पलटने की खबर है. जिसमें तीन कांवड़ियों की मौत हो गई है.

Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे चलते राज्य में हादसे बढ़ गए हैं. इस बीच ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कांवड़ियों से भरे एक ट्रक के पलटने की खबर है. जिसमें तीन कांवड़ियों की मौत हो गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
uttarakhand truck accident

कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा Photograph: (ANI)

Uttarakhand: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कांवड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई कांवड़िए घायल भी हुई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब कांवड़ियों को लेकर एक ट्रक ऋषिकेश से चंबा जा रहा था. लेकिन नरेंद्रनगर के पास ये अनियंत्रित होकर पलट गया.

Advertisment

हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत

ये हादसा टिहरी जिले में हुआ है. जब कांवड़ियों से भरा ट्रक ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच पहुंचा था. तभी ये हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है. जबकि 16 कांवड़िया घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस ट्रक में 19 कांवड़िया सवार थे. सभी घायलों को फकोट के प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. 

टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो तीर्थ यात्री ट्रक के नीचे दबे मिले हैं. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. जबकि आठ लोगों का नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं एक व्यक्ति का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में उपचार चर लगा है. टिहरी के जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों से भरा ट्रक खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर पलट गया.

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है."

ये भी पढ़ें: 'Tanvi the Great' की रिलीज से पहले अनुपम खेर की उड़ी नींद, एक्टर ने वीडियो में कही ये बात

ये भी पढ़ें: कौन होगा दलाई लामा का उत्तराधिकारी, खुद किया खुलासा, चीन को लेकर कही ये बात

uttarakhand news in hindi Uttarakhand Accident pushkar singh dhami Kanwar Yatra Truck Accident
      
Advertisment