/newsnation/media/media_files/2025/07/21/earthquake-today-21-july-2-2025-07-21-07-31-39.jpg)
भारत समेत इन देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)
Earthquake Today: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. पिछले दो दिनों से देश के कई राज्यों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इन झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ. देश के दो राज्यों में रविवार रात को भी धरती कांपी. इसके अलावा दुनिया के दो अन्य हिस्सों में भी भूकंप आने की खबर है. हालांकि अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
देश के इन राज्यों में कांपी धरती
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता पैमाने पर 3.1 दर्ज की गई. ये भूकंप रात एक बजकर 36 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था. जब ये भूकंप आया तब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, वहीं झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से लोगों को भूकंप का एहसास तक नहीं हुआ.
EQ of M: 3.1, On: 21/07/2025 01:36:52 IST, Lat: 33.17 N, Long: 75.87 E, Depth: 10 Km, Location: Kishtwar, Jammu & Kashmir.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/ymjlaeaRK9
अरुणाचल में ऊपरी सुबनसिरी इलाके में कांपी धरती
इससे पहले रविवार देर रात 10 बजकर 59 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल के ऊपरी सुबनसिरी इलाके में जमीन के नीचे 5 किमी की गहराई में था.
EQ of M: 6.2, On: 21/07/2025 03:58:02 IST, Lat: 54.99 N, Long: 159.98 W, Depth: 48 Km, Location: Alaska Peninsula.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/t6cCnC8XH1
अलास्का प्रायद्वीप और ताजिकिस्तान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
भारत ही नहीं बल्कि अलास्का प्रायद्वीप और ताजिकिस्तान में भी सोमवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. अलास्का प्रायद्वीप में सोमवार तड़के 3 बजकर 58 मिनट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 48 किलोमीटर की गहराई में बताया गया. इसके साथ ही ताजिकिस्तान सोमवार सुबह करीब 4.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 दर्ज की गई. ये भूकंप जमीन के भीतर 23 किमी की गहराई में आया.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की आशंका, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, जानें कहां कैसे रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: Monsoon Session: आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, लोकसभा और राज्यसभा में इन मुद्दों को लेकर हो सकता है हंगामा