Rain Alert Today: दिल्लीवालों को सोमवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही देश के कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से दिन में तेज धूप खिल रही है. जिसके चलता लोग उमसभरी गर्मी से परेशान है, लेकिन सोमवार को इससे राहत मिलने की उम्मीद है. इसके बाद दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही राज्य के उत्तरी जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में कैसा रहेगा सोमवार को मौसम?
अगर बात करें बिहार के मौसम की तो सोमवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जुलाई को बिहार के बक्सर, बांका, गया, बोधगया, मोतिहारी, हाजीपुर, सासाराम, पूर्णिया और नालंदा में भारी बारिश की संभावना है. जिसके लिए आईएमडी ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.
राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान राजस्थान के अजमेर, जैसलमेर, अलवर, जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि अजमेर समेत राज्य के कई जिलों में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट
उधर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सोमवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने सोमवार को कुमाऊं जिले में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इसके साथ ही नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में सोमवार को बारिश होने की संभावना है. जबकि गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में भी सोमवार को भारी बारिश का अनुमान है. उधर केरल में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. जबकि चेन्नई के नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Politics: 'सभी को लोकतांत्रिक संस्कृति का सम्मान करना चाहिए', मानसून सत्र को लेकर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़
ये भी पढ़ें: Monsoon Session: आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, लोकसभा और राज्यसभा में इन मुद्दों को लेकर हो सकता है हंगामा