Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र 21 अगस्त यानी 32 दिन तक चलेगा. जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया से मुखातिब होंगे. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी ऑपरेशन सिंदूर समेत कई अहम मुद्दों पर बयान देंगे. मानसून सत्र से एक दिन पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई.
रविवार को हुई सर्वदलीय बैटक
मानसून सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले यानी रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें विपक्ष ने एकजुट होकर सरकार से मांग की कि ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के बयानों पर पीएम मोदी देश को जवाब दें. सर्वलदील बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, सरकार ऑपरेशन सिंदूर समेत सभी मुद्दों पर नियमानुसार चर्चा करने को तैयार है.
रिजिजू ने पीएम मोदी से जवाब की मांग पर कहा कि, विदेश यात्राओं को छोड़ दिया जाए, तो पीएम मोदी मानसून सत्र के दौरान हमेशा संसद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन उनसे हमेशा सदन में बैठे रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती. रिजिजू ने कहा कि सत्र के दौरान सभी केंद्रीय मंत्री अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों पर जवाब देने के लिए मौजूद रहते हैं.
मानसून सत्र में कुल 17 विधेयकों को पेश करेगी सरकार
मानसून सत्र में पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, आप सांसद संजय सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य दलों के नेताओं समेत कुल 54 सांसद शामिल हुए. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र में मोदी सरकार आठ नए और नौ लंबित विधेयकों समेत कुल 17 विधेयक सदन में पेश करेगी.
इन मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा कर सकता है विपक्ष
मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा और उनपर चर्चा कराने की मांग करेगा. इन मुद्दों में पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान के अलावा विदेश नीति की आलोचना और बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण यानी SIR के मुद्दे प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग, टेकआफ करते ही लगी आग
ये भी पढ़ें: Politics: 'सभी को लोकतांत्रिक संस्कृति का सम्मान करना चाहिए', मानसून सत्र को लेकर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़