Andhra Pradesh Bus Fire: करनूल में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के करनूल में शुक्रवार तड़के एक चलती बस में भीषण आग लग गई. हादसे में करीब 32 यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी.

आंध्र प्रदेश के करनूल में शुक्रवार तड़के एक चलती बस में भीषण आग लग गई. हादसे में करीब 32 यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश के करनूल जिले में शुक्रवार (24 अक्टूबर) तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक वोल्वो बस में अचानक आग लग गई. यह हादसा सुबह करीब 3 बजे कल्लूर मंडल के चिन्नाटेकुर गांव के पास हुआ, जब बस एक बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और उसमें ब्लास्ट होने से बस में आग फैल गई. आग इतनी तेजी से फैली कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

Advertisment

25 यात्रियों की मौत की आशंका

पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 41 लोग सवार थे, जिनमें चालक और परिचालक भी शामिल थे. अब तक 20 यात्रियों के जलकर मरने की खबर है, जबकि 20 से अधिक लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और सड़क फिसलन भरी थी, जिससे बस चालक बाइक को समय पर नहीं देख पाया.

कुछ यात्रियों ने तोड़ी खिड़कियां और बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्रियों ने शीशे तोड़कर या इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर अपनी जान बचाई. करीब 21 लोग किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंची, बस पूरी तरह जल चुकी थी. कई शव इतनी बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल है.

सीएम ने जताया दुख, जांच के आदेश

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने दुबई से अधिकारियों से बात कर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों और घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई. अतिरिक्त चालक को हिरासत में लिया गया है और ट्रैवल कंपनी से मुख्य चालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पुलिस का मानना है कि तेज रफ्तार और खराब मौसम इस भीषण हादसे की मुख्य वजह हो सकते हैं. फिलहाल जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- IMD Weather Update: बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं सर्दी की दस्तक, देखिए आज का वेदर रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी, वायु गुणवत्ता अब भी ‘बेहद खराब’

Kurnool Bus Fire Andhra Pradesh Andhra Pradesh Bus Fire National News In Hindi national news
Advertisment