Anant Ambani की ‘Vantara’ को मिला ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड, Animal Welfare में योगदान पर खास सम्मान

Anant Ambani की Vantara पहल को National Prani Mitra Award से सम्मानित किया गया. जानिए कैसे यह पहल Animal Welfare और वन्यजीव संरक्षण में बदलाव ला रही है.

Anant Ambani की Vantara पहल को National Prani Mitra Award से सम्मानित किया गया. जानिए कैसे यह पहल Animal Welfare और वन्यजीव संरक्षण में बदलाव ला रही है.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
anant ambani Image

Photograph: (Social Media)

देश और दुनिया में कई लोग जानवरों के लिए कई अहम कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में रिलायंस फाउंडेशन के तहत संचालित Anant Ambani की एक पहल भी शामिल है. अनंत अंबानी जानवरों खास तौर पर हाथियों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए  ‘Vantara’ का निर्माण किया है. अब इस वंतारा को National Prani Mitra Award से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान भारत में Animal Welfare के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

Advertisment

्क्या है Vantara और क्यों मिला यह अवॉर्ड?

Vantara एक पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र है, जिसे Anant Ambani ने स्थापित किया है. इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बीमार, घायल और लावारिस पशुओं की देखभाल और पुनर्वास करना है.

इस पहल के तहत:

वन्यजीवों और लावारिस जानवरों को बचाया जाता है.

उन्हें मेडिकल केयर और पुनर्वास सुविधाएं दी जाती हैं.

पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बनाए रखने में योगदान दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Nita Ambani Bollywood Love: रणबीर पर प्यार, बिल गेट्स को किया नजरअंदाज

Anant Ambani का विजन और पशु प्रेम

Anant Ambani हमेशा से पर्यावरण और Animal Welfare को लेकर प्रतिबद्ध रहे हैं. उन्होंने Vantara को एक ऐसी जगह के रूप में विकसित किया है, जहां हर प्रकार के पीड़ित और असहाय जानवरों को नया जीवन दिया जाता है.

इस अवॉर्ड को मिलने पर Anant Ambani ने कहा

हमारा उद्देश्य केवल पशुओं की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देना है. यह अवॉर्ड हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है.

ये भी पढ़ें: Ambani परिवार ने अपने नाम किया वैल्युएबल फैमली बिजनेस का खिताब, जानें भारत की GDP में कितना है शेयर?

Reliance Foundation की बड़ी पहल

Reliance Foundation केवल Animal Welfare ही नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कई योजनाएं चला रहा है. Vantara इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो वन्यजीव संरक्षण और पुनर्वास में बड़ा योगदान दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Nita Ambani: मुंबई इंडियंस को कैसे मिले पांड्या ब्रदर्स और जसप्रीत बुमराह? नीता अंबानी ने बताई पूरी कहानी

National Prani Mitra Award मिलना इस बात का प्रमाण है कि Anant Ambani की Vantara पहल Animal Welfare के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी प्रयास है. यह न केवल पशुओं की देखभाल में मदद कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.

ये भी पढ़ें: Akash Ambani Ki Sali: आकाश अंबानी की साली है Hot, इंटरनेट पर बैकलेस ब्लाउज में Viral हो रही हैं ये तस्वीरें

Anant Ambani and Radhika Merchant Anant Ambani Mukesh Ambani today news in hindi National Award gautam adani vs mukesh ambani Assets of mukesh ambani Isha-Mukesh Ambani
      
Advertisment