Nita Ambani: मुंबई इंडियंस को कैसे मिले पांड्या ब्रदर्स और जसप्रीत बुमराह? नीता अंबानी ने बताई पूरी कहानी

Nita Ambani On IPL: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने MI को क्रिकेट की नर्सरी तक कह दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 nita ambani

ipl 2025 nita ambani Photograph: (Social media)

Nita Ambani On IPL: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में शामिल मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 ट्रॉफी जीती हैं और भारतीय क्रिकेट को एक नहीं बल्कि कई बड़े प्लेयर्स भी दिए हैं. अब मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी ने टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात की और बताया जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या जैसे टैलेंटेड प्लेयर्स को उनकी स्काउट टीम ने कैसे ढूंढा.

Advertisment

हार्दिक और क्रुणाल को लेकर कही खास बात

मुंबई इंडियंस की मालिक ने एक इवेंट के दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से यंग टैलेंट को ढूंढने की जर्नी पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे-कैसे उन्होंने स्काउटिंग टीम के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या जैसे युवा टैलेंट को अपने साथ जोड़ा. नीता अंबानी ने कहा, 'मुझे याद है स्काउटिंग फॉर टैलेंट. मैं सभी रणजी ट्रॉफी मैच देखने जाती थी, चाहें फिर ऑडियंस में सिर्फ 2 लोग ही क्यों ना बैठकर देख रहे हो. मैं और हमारे स्काउट्स सारे डोमेस्टिक क्रिकेट मैच देखने जाते थे. एक दिन हमारे स्काउट्स 2 युवा, दुबले-पतले लड़कों को शिविर में ले गए.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनसे बात कर रहा था, और उन्होंने कहा कि तीन साल से उन्होंने मैगी, नूडल्स के अलावा कुछ नहीं खाया है, क्योंकि उनके पास कोई पैसे नहीं थे. लेकिन, उनमें पैशन और स्पिरिट थी और खासतौर पर उनमें कुछ बड़ा करने की भूख थी. वो दोनों भाई कोई और नहीं हार्दिक-क्रुणाल पांड्या थे. 2015 में हमने हार्दिक पांड्या को सिर्फ 10 हजार US डॉलर्स में खरीदा, जो अब मुंबई इंडियंस के प्राउड कैप्टन हैं.'

जसप्रीत बुमराह पर भी कही ये बात

मुंबई इंडियंस ने वाकई भारतीय क्रिकेट को हार्दिक-क्रुणाल ही नहीं बल्कि कई मैच विनर खिलाड़ी दिए हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा भी शामिल हैं.

Nita Ambani ने आगे कहा, 'अगले ही साल हमारे स्काउट्स को एक युवा क्रिकेटर मिला. हमने उसे बॉलिंग करते देखा और वो अपनी बॉलिंग से ही सब कुछ कह रहा था. लसिथ मलिंगा ने तब कहा कि मिसिज अंबानी आपको इसे देखना चाहिए... वो थे जसप्रीत बुमराह...पिछले साल, हमने तिलक वर्मा को लॉन्च किया था, और अब वह टीम इंडिया के एक गौरवान्वित सदस्य हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस को भारत में क्रिकेट की नर्सरी कहा जाना सही है.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या बैन के चलते पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह ये खिलाड़ी कर सकता है MI की कप्तानी

cricket news in hindi sports news in hindi ipl hardik pandya IPL 2025 nita ambani indian premier league
      
Advertisment