/newsnation/media/media_files/2025/02/17/VircBupOaowuN0VOnATD.jpg)
ipl 2025 nita ambani Photograph: (Social media)
Nita Ambani On IPL: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में शामिल मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 ट्रॉफी जीती हैं और भारतीय क्रिकेट को एक नहीं बल्कि कई बड़े प्लेयर्स भी दिए हैं. अब मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी ने टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात की और बताया जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या जैसे टैलेंटेड प्लेयर्स को उनकी स्काउट टीम ने कैसे ढूंढा.
हार्दिक और क्रुणाल को लेकर कही खास बात
मुंबई इंडियंस की मालिक ने एक इवेंट के दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से यंग टैलेंट को ढूंढने की जर्नी पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे-कैसे उन्होंने स्काउटिंग टीम के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या जैसे युवा टैलेंट को अपने साथ जोड़ा. नीता अंबानी ने कहा, 'मुझे याद है स्काउटिंग फॉर टैलेंट. मैं सभी रणजी ट्रॉफी मैच देखने जाती थी, चाहें फिर ऑडियंस में सिर्फ 2 लोग ही क्यों ना बैठकर देख रहे हो. मैं और हमारे स्काउट्स सारे डोमेस्टिक क्रिकेट मैच देखने जाते थे. एक दिन हमारे स्काउट्स 2 युवा, दुबले-पतले लड़कों को शिविर में ले गए.'
#WATCH | Boston, US: Reliance Foundation Founder-Chairperson Nita Ambani tells how she scouted for new talent for the Mumbai Indians team and included Hardik Pandya, Krunal Pandya, Jasprit Bumrah and Tilak Varma in the team
— ANI (@ANI) February 17, 2025
She says, "In IPL, we all have a fixed budget, so every… pic.twitter.com/v0HriPJH8T
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनसे बात कर रहा था, और उन्होंने कहा कि तीन साल से उन्होंने मैगी, नूडल्स के अलावा कुछ नहीं खाया है, क्योंकि उनके पास कोई पैसे नहीं थे. लेकिन, उनमें पैशन और स्पिरिट थी और खासतौर पर उनमें कुछ बड़ा करने की भूख थी. वो दोनों भाई कोई और नहीं हार्दिक-क्रुणाल पांड्या थे. 2015 में हमने हार्दिक पांड्या को सिर्फ 10 हजार US डॉलर्स में खरीदा, जो अब मुंबई इंडियंस के प्राउड कैप्टन हैं.'
जसप्रीत बुमराह पर भी कही ये बात
मुंबई इंडियंस ने वाकई भारतीय क्रिकेट को हार्दिक-क्रुणाल ही नहीं बल्कि कई मैच विनर खिलाड़ी दिए हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा भी शामिल हैं.
Nita Ambani ने आगे कहा, 'अगले ही साल हमारे स्काउट्स को एक युवा क्रिकेटर मिला. हमने उसे बॉलिंग करते देखा और वो अपनी बॉलिंग से ही सब कुछ कह रहा था. लसिथ मलिंगा ने तब कहा कि मिसिज अंबानी आपको इसे देखना चाहिए... वो थे जसप्रीत बुमराह...पिछले साल, हमने तिलक वर्मा को लॉन्च किया था, और अब वह टीम इंडिया के एक गौरवान्वित सदस्य हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस को भारत में क्रिकेट की नर्सरी कहा जाना सही है.'
ये भी पढ़ें:IPL 2025: हार्दिक पांड्या बैन के चलते पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह ये खिलाड़ी कर सकता है MI की कप्तानी