नीता अंबानी ने हाल ही में हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शिरकत की, जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. लेकिन जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो था उनका बॉलीवुड के प्रति प्यार. एक रैपिड-फायर राउंड के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो डिनर के लिए रणबीर कपूर और बिल गेट्स में से किसे चुनेंगी, तो उन्होंने बिना झिझक रणबीर का नाम लिया.
नीता अंबानी का बॉलीवुड प्रेम
नीता अंबानी ने इस इवेंट में अपने बेटे अनंत अंबानी के मोटापे से जुड़ी मुश्किलों पर बात की. इसके अलावा उन्होंने कई मज़ेदार सवालों के जवाब भी दिए. जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में से वो किसे चुनेंगी, तो उन्होंने झट से बॉलीवुड को प्राथमिकता दी. इसके बाद जब उनसे उनके पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन का नाम लिया.
लेकिन जो जवाब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया, वो था रणबीर कपूर बनाम बिल गेट्स वाला सवाल. जब उनसे पूछा गया कि वो डिनर के लिए किसे चुनेंगी, तो उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद रणबीर कपूर का नाम लिया. उन्होंने कहा, "रणबीर, क्योंकि मेरा बेटा आकाश इससे बहुत खुश होगा. वो उसका सबसे अच्छा दोस्त है."
रेडिट पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. कई लोगों ने इसे नीता अंबानी का बॉलीवुड प्रेम बताया, तो कुछ ने इसे भारतीय मानसिकता से जोड़ दिया. एक यूजर ने लिखा, "ये बॉलीवुड को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "रणबीर को चुनना भारत की मौजूदा सोच के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठता है. ऊपर से रणबीर उनके बेटे का खास दोस्त भी है, तो बेटा भी खुश और देशवाले भी खुश!"
“Would you rather have a dinner with Ranbir Kapoor or Bill Gates”? Nita Ambani: Ranbir Kapoor! ( Rapid Fire )
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip
रणबीर कपूर और आकाश अंबानी की दोस्ती
रणबीर कपूर और आकाश अंबानी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. आकाश अंबानी, रणबीर और आलिया भट्ट की शादी में खास मेहमानों में से एक थे. इसके अलावा, रणबीर और आलिया को हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न में भी परफॉर्म करते हुए देखा गया था. नीता अंबानी का यह बयान भले ही हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया था, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा छेड़ दी. एक तरफ लोग इसे उनकी बॉलीवुड के प्रति दीवानगी कह रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ इसे उनकी पारिवारिक प्राथमिकताओं से जोड़ रहे हैं. जो भी हो, नीता अंबानी ने एक बार फिर दिखा दिया कि बॉलीवुड उनके दिल के बेहद करीब है.
ये भी पढ़ें: अभिनेता रणवीर सिंह के प्रोड्यूसर बनने की खबरें निकलीं झूठी, जानिए सच्चाई