अभिनेता रणवीर सिंह के प्रोड्यूसर बनने की खबरें निकलीं झूठी, जानिए सच्चाई

हाल ही में रणवीर सिंह के फिल्म प्रोडक्शन में उतरने की खबरें आई थीं, लेकिन उनके प्रवक्ता ने इस पर सफाई देते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया है. जानिए पूरी खबर. मनोरंजन | बॉलीवुड

हाल ही में रणवीर सिंह के फिल्म प्रोडक्शन में उतरने की खबरें आई थीं, लेकिन उनके प्रवक्ता ने इस पर सफाई देते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया है. जानिए पूरी खबर. मनोरंजन | बॉलीवुड

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
ranveer singh image

रणवीर सिंह के प्रोड्यूसर बनने की खबरें निकलीं झूठी Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि वे फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने जा रहे हैं और अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने की तैयारी में हैं. लेकिन अब उनके प्रवक्ता ने इन तमाम दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.रणवीर के प्रवक्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये सारी खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और फिलहाल ऐसा कोई भी प्लान नहीं है. उन्होंने बताया कि रणवीर इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और पूरी तरह से अपने अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Advertisment

दरअसल, हाल ही में कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने प्रोडक्शन हाउस शुरू किए हैं, जिससे यह कयास लगाए जाने लगे कि रणवीर भी इसी राह पर चलने वाले हैं. लेकिन अब इस आधिकारिक बयान के बाद साफ हो गया है कि फिलहाल वे फिल्म निर्माण में कदम रखने के मूड में नहीं हैं.

रणवीर सिंह का पूरा फोकस एक्टिंग पर

फिलहाल रणवीर सिंह निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर का किरदार इस फिल्म में काफी दमदार होने वाला है.

रणवीर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके अलावा अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी मौजूद थे.

प्रोडक्शन हाउस खोलने का प्लान भविष्य में?

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े स्टार के प्रोडक्शन हाउस खोलने की खबरें सामने आई हों. बॉलीवुड में अक्सर इस तरह की अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन रणवीर ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. भविष्य में वे इस बारे में क्या सोचते हैं, यह देखने वाली बात होगी.

फिलहाल, उनके प्रवक्ता की यह सफाई उन तमाम फैंस के लिए एक स्पष्ट जवाब है जो उनके प्रोडक्शन हाउस को लेकर उत्साहित हो गए थे. रणवीर अभी पूरी तरह अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और फिलहाल उन्हें निर्माता के रूप में देखने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फिल्म Dabba Cartel में दमदार रोल में नजर आएंगी Shalini Pandey, किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

ये भी पढ़ें: सलमान और आमिर की जोड़ी फिर करेगी कमाल? 'अंदाज अपना अपना 2' पर चर्चाएं तेज

Entertainment News Ranveer Singh actor ranveer singh Producer celebrity Entertainment News Bollywood Producers Association
      
Advertisment