फिल्म Dabba Cartel में दमदार रोल में नजर आएंगी Shalini Pandey, किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

'डब्बा कार्टेल' में शालिनी पांडे एक नए अवतार में नजर आएंगी. शबाना आज़मी और ज्योतिका के साथ इस क्राइम थ्रिलर में उनका दमदार रोल चर्चा में है. जानिए पूरी खबर. मनोरंजन | बॉलीवुड

'डब्बा कार्टेल' में शालिनी पांडे एक नए अवतार में नजर आएंगी. शबाना आज़मी और ज्योतिका के साथ इस क्राइम थ्रिलर में उनका दमदार रोल चर्चा में है. जानिए पूरी खबर. मनोरंजन | बॉलीवुड

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Dabba Cartel actress

फिल्म Dabba Cartel में दमदार रोल में नजर आएंगी Shalini Pandey Photograph: (Social Media)

शालिनी पांडे एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनका लुक और किरदार दोनों ही चर्चा का विषय बन गए हैं. इस क्राइम थ्रिलर में शबाना आज़मी और ज्योतिका जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ नजर आने वाली शालिनी ने बताया कि यह किरदार उनके लिए एक नया अनुभव था.

Advertisment

कैसा है शालिनी पांडे का किरदार?

'अर्जुन रेड्डी' और 'महाराज' जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली शालिनी पांडे इस बार 'डब्बा कार्टेल' में राजी का किरदार निभा रही हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "राजी शुरुआत में एक सीधी-सादी घरेलू लड़की लगती है, लेकिन जैसे-जैसे उसकी जिंदगी में हलचल बढ़ती है, वह पूरी तरह बदल जाती है. इस किरदार को निभाते हुए मुझे खुद भी कई नए पहलू समझने को मिले. यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प अनुभव रहा."

शबाना आज़मी और ज्योतिका के साथ काम करने का अनुभव

शालिनी ने इस सीरीज में शबाना आज़मी और ज्योतिका जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित दिखीं. उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता शबाना जी के बहुत बड़े फैन हैं और मैंने भी उनकी कई फिल्में देखी हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. इसके अलावा, ज्योतिका और बाकी कलाकारों के साथ शूटिंग का अनुभव भी शानदार रहा."

'डब्बा कार्टेल' क्यों होगी खास?

यह वेब सीरीज पूरी तरह महिला-प्रधान कहानी पर आधारित है, जिसमें कई मजबूत महिला किरदार नजर आएंगे. शालिनी ने कहा, "इस सीरीज में कई शानदार महिलाएं एक साथ काम कर रही हैं और यह इसे और भी खास बनाती है." इस सीरीज में गजराज राव भी नजर आएंगे, हालांकि उनका शालिनी के साथ कोई सीन नहीं है, लेकिन वह उनके काम की बहुत तारीफ करती हैं.

ट्रेलर रिलीज के बाद बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फैंस शालिनी के ट्रांसफॉर्मेशन और उनके दमदार रोल की तारीफ कर रहे हैं. शालिनी पांडे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह चुनौतीपूर्ण किरदारों से पीछे हटने वालों में से नहीं हैं. अब देखना यह होगा कि इस सीरीज में वह दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाती हैं.

ये भी पढ़ें: साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सलमान खान का तोहफा, 'सिकंदर' का पोस्टर रिलीज

Entertainment News Bollywood News in Hindi Bollywood News Shabana Azmi Shalini Pandey indian actresses Actress Shabana Azmi
      
Advertisment