/newsnation/media/media_files/2025/02/18/r41w3chq3XfnfLz9Zg2m.jpg)
साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सलमान खान ने जारी किया अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' का पोस्टर Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के खास मौके पर सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का नया पोस्टर रिलीज कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. सलमान ने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह दमदार और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सलमान खान के हाथ में एक चाकू है और उनका एक्सप्रेशन बेहद गंभीर और गुस्से से भरा हुआ है, जो फिल्म की एक झलक देता है.
ईद 2025 पर आएगा 'सिकंदर' का तूफान
इस पोस्टर के साथ ही सलमान खान ने यह कंफर्म कर दिया है कि 'सिकंदर' 28 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान और साजिद की यह फिल्म पहले से ही चर्चा में थी और अब नए पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.
Sikandar On Eid#SajidNadiadwala’s #Sikandar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 18, 2025
Directed by @ARMurugadoss
@iamRashmika@DOP_Tirru@ipritamofficial@Music_Santhosh@NGEMovies@WardaNadiadwala@ZeeMusicCompany@PenMovies#SikandarEid2025pic.twitter.com/N3Wxh6EkOH
सलमान-साजिद की हिट जोड़ी फिर साथ
'सिकंदर' के साथ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है. इससे पहले दोनों ने 'किक' (2014) और 'मुझसे शादी करोगी' (2004) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. ऐसे में फैंस को इस फिल्म से भी जबरदस्त उम्मीदें हैं.
AR मुरुगदॉस के निर्देशन में बनेगी एक और एक्शन मास्टरपीस
इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर A.R. Murugadoss कर रहे हैं, जो इससे पहले 'गजनी' जैसी शानदार फिल्म बना चुके हैं. 'सिकंदर' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है और इसे साजिद नाडियाडवाला के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.
स्टार-कास्ट और भव्य लोकेशंस बनीं खासियत
फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आएंगे. 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद और मुंबई में की गई है और फिलहाल इसका पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है.
पहले टीजर से ही मचा था धमाल
'सिकंदर' का पहला टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान खान दुश्मनों से लड़ते हुए जबरदस्त अंदाज में नजर आए थे. उनके किरदार को एक मिस्ट्री और दमदार पर्सनालिटी के साथ पेश किया गया था, जिसने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया. अब जब नया पोस्टर सामने आया है, तो फैंस इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार या ट्विंकल खन्ना, किसके जैसी दिखती है नितारा, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छिड़ी बहस