अक्षय कुमार या ट्विंकल खन्ना, किसके जैसी दिखती है नितारा, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छिड़ी बहस

Akshay Kumar-Twinkle Khanna Daughter Nitara Video: अक्षय कुमार की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. चलिए जानते हैं क्या कह रहे यूजर्स.

Akshay Kumar-Twinkle Khanna Daughter Nitara Video: अक्षय कुमार की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. चलिए जानते हैं क्या कह रहे यूजर्स.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nitara

Image Source- Instant Bollywood Instagram

Akshay Kumar-Twinkle Khanna Daughter Nitara Video: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम स्टार्स हैं जो अपने बच्चों को लाइमलाइट में रखते हैं. ज्यादातर सेलेब्स अपने बच्चों को सिनेमा और मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रखते हैं. जिनमें से एक एक्टर अक्षय कुमार भी हैं, जिनके बच्चे मीडिया के सामने बेहद कम स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में एक्टर अपनी बेटी के साथ आईएसपीएल सीजन 2 के फिनाले में नजर आए. जिसमें उनकी बेटी की मासूमियत पर फैंस का दिल आ गया है. वहीं, नितारा को लेकर सोशल मीडिया पर  फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. चलिए जानते हैं क्या कह रहे यूजर्स.

Advertisment

अक्षय की बेटी का वीडियो वायरल 

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लाडली बेटी नितारा अब काफी बड़ी हो गई है. सोशल मीडिया पर नितारा की वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों पिता और बेटी के बीच की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. लंबे समय के बाद नितारा को पब्लिक अपीयरेंस करते हुए देखा गया है.

इस दौरान वो बेहद ही सिंपल लुक में नजर आई और उनके बाल खुले हुए थे. वहीं, अब नितारा का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर बहस छिड़ गई है, कोई उन्हें  मां ट्विंकल खन्ना की तरह बता रहा है तो कोई ये कह रहा है कि वो अक्षय कुमार की कार्बन कॉपी है. 

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे यूजर्स

Nitara Khanna

नितारा का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक ने लिखा- 'पापा जैसी है.' दूसरे ने लिखा- 'ट्विंकल खन्ना जैसी है.' तीसरे ने लिखा- 'मम्मी से ज्यादा पापा की तरह लग रही है.' एक ने तो नितारा की मुस्कुराहट को भी अक्षय कुमार की तरह बताया वहीं, एक को नितारा की मासूमियत भी काफी पसंद आई. बता दें,  अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा 13 साल की हैं और अभी स्कूल में हैं. वहीं, इनका एक बेटा आरव भी है. अक्षय कुमार एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं और वो अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- पैपराजी ने उड़ाया उदित नारायण के किसिंग वाकये का मजाक, कहा- 'सर एक kiss हो जाए'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest news in Hindi Twinkle Khanna Akshay Kumar daughter Nitara Kumar
      
Advertisment