/newsnation/media/media_files/2025/02/18/WWaECUDpngybmg7jiJo9.jpg)
Image Source- Social Media
Udit Narayan Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण की आवाज के लोग दीवाने हैं. उन्होंने 'पहला नशा', 'जादू तेरी नजर', 'फूलो सा चेहरा तेरा' जैसे कई हिट गाने गाए हैं और घर-घर पहचान बनाई. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिंगर अपने किसिंग वीडियो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, एक लाइव इवेंट में सेल्फी लेने आई फीमेल फैंस को किस (Kiss) करते हुए उनके कई वीडियो सामने आए थे. इस वीडियो को देख फैंस शॉक्ड हो गए थे. इस बीच अब सिंगर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराजी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
पैपराजी ने उदित नारायण से क्या कहा?
हाल ही में, उदित नारायण (Udit Narayan) 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए और बातचीत भी की. पैपराजी ने पहले उन्हें 'पापा कहते हैं' जैसे फनी कमेंट्स से टीज किया. तो ये सुनकर सिंगर ब्लश करने लगते हैं मुस्कुराते हुए 'पापा कहते हैं' गाना गुनगुनाने लग जाते हैं. फिर सिंगर जैसे ही वहां से निकल रहे होते हैं तो पैपराजी मजाक करते हुए कहते हैं- 'सर एक Kiss हो जाए.' यह सुनकर उदित नारायण वहां से चले जाते हैं.
किस करते हुए वीडियो वायरल
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
बता दें, उदित नारायण एक शो में परफॉर्म करने पहुंचे थे. जहां वो अपनी कई फीमेल फैंस (Udit Narayan Kiss Female Fans) को किस करते नजर आए. हुआ यू कि फीमेल फैन सिंगर के साथ सेल्फी लेने आ रही थी तो सिंगर ने पहले तो उनके साथ फोटो क्लिक करवाई. उसके बाद गले लगाकर किस किया. इतना ही नहीं सिंगर ने एक के बाद एक फीमेल फैंस के साथ ऐसा ही किया. हद तो तब हुई जब उदित नारायण ने एक फैन के गाल कि जगह होठों पर किस कर दिया. ये देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. वहीं सिंगर का ये वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. हालांकि बाद में सिंगर ने सफाई देते हुए कहा कि वो अपने फैंस से और उनके फैंस उनसे प्यार करते हैं. ये उनका प्यार ही था.
ये भी पढ़ें- वाघा बॉर्डर पार करती नजर आईं मशहूर एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर दी जानकारी