वाघा बॉर्डर पार करती नजर आईं मशहूर एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह वाघा बॉर्डर पार करती नजर आ रही है. वीडियो के साथ ही उन्होंने काफी लंबा कैप्शन भी डाला है.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह वाघा बॉर्डर पार करती नजर आ रही है. वीडियो के साथ ही उन्होंने काफी लंबा कैप्शन भी डाला है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नंदिता दास

नंदिता दास Photograph: (Social Media)

हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुकीं डायरेक्टर और एक्टर नंदिता दास ने अपने करियर की शुरुआत 2008 से की थी. नंदिता दास की पहली फिल्म 'फिराक' थी.  एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 17 साल हो गए हैं. वह कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह वाघा बॉर्डर पार करती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

रियल टाइम वीडियो नहीं कर पाई शेयर

उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो इस एक्सपीरियंस का रियल टाइम वीडियो शेयर नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस अपने कुछ साथियों के साथ नो मैन्स लैंड पर पहुंचीं और उन्होंने वाघा बॉर्डर भी क्रॉस किया. जिसकी वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है. नो मैन्स लैंड का मतलब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच में कुछ मीटर की ऐसी जगह जहां कोई नहीं रहता है. वहां पर पहुंचते ही उन्होंने अपनी फीलिंग शेयर की है. वीडियो में वह अपने कैमरे को लगातार मूव करते हुए बता रही हैं कि वो नो मैन्स लैंड पर पहुंची है. 

'न हिंदुस्तान है न पाकिस्तान है'

वीडियो में वो बता रही है कि ये न हिंदुस्तान है न पाकिस्तान है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. उनके आसपास कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. नंदिता ने ये वीडियो वाघा बॉर्डर से बनाया है. जो अमृतसर के पास है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वो कभी रियल टाइम वीडियो पोस्ट नहीं कर सकीं क्योंकि वो इस मोमेंट को एक्सपीरियंस करना चाहती थीं.

1996 में किया था बॉर्डर क्रॉस

इसके आगे उन्होंने लिखा कि उन्होंने सबसे पहले साल 1996 में ये बॉर्डर क्रॉस किया था. ये हमेशा से ही उनके लिए एक  एक्साइटिंग और इमोशनल एक्सपीरियंस रहा है. कभी ह्यूमन राइट्स समिट, लिटररी फेस्टिवल्स और मंटो की रिसर्च के लिए उनका कई बार आना हुआ.

नंदिता दास ने के मुताबिक वो इससे पहले जब यहां आईं थीं तब से अब तक ये जगह काफी बदल चुकी है. अब यहां ज्यादा ऊंची दीवारें और ज्यादा चैकपोस्ट हैं. इस वीडियो में वो एक बूढ़े आदमी से बात करती हुई नजर आ रही हैं. जो कि उनका सामान लेते जाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस उनसे पूछती है कि आप तो कई वर्षों से यहां होंगे. जिसपर वो जवाब देते हैं कि हां हम 30-40 साल से हैं. 

'लोग आते जाते रहे और प्यार बढ़े'

जिसके बाद वो कहती है कि आपने तो कितने लोगों को तो यहां से आते-जाते देखा होगा. अब ज्यादा आते हैं कि पहले ज्यादा आते थे. जिसपर वो कहते हैं कि अब लोग ज्यादा आते हैं. आप लोग आया करिए आप सबकी वजह से रौनक लगी हुई है. ये सब चाहते हैं कि लोग आते जाते रहें और प्यार बढ़े. 

Entertainment News in Hindi INDIA pakistan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Nandita Das film Nandita das Wagah Border
      
Advertisment