Maddock Films के बैनर तले बन रही फिल्म Bhool Chuk Maaf का टीजर आउट, देखने को मिलेगा राजकुमार राव और वामिका गब्बी का मजेदार ट्विस्ट

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म में हल्दी की रस्म पर हंसी और मस्ती का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. मनोरंजन | बॉलीवुड

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म में हल्दी की रस्म पर हंसी और मस्ती का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. मनोरंजन | बॉलीवुड

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
movie bhool chuk maaf image

Maddock Films के बैनर तले बन रही फिल्म Bhool Chuk Maaf का टीजर आउट Photograph: (Social Media)

मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और यह दर्शकों के लिए हंसी का जबरदस्त पैकेज लेकर आया है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. टीजर में हल्दी की रस्म के दौरान जिस तरह से दोनों के किरदारों के बीच मजेदार घटनाएं घटती हैं, वह फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ा देती हैं.

Advertisment

टीजर में क्या है खास ?

फिल्म का टीजर एक मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज में शुरू होता है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी के किरदारों की शादी तय हो जाती है, और दोनों परिवार इस शादी के लिए तैयार होते हैं. शादी की तारीख भी निर्धारित होती है - 30 तारीख. अब तक तो सब कुछ सामान्य सा दिखता है, लेकिन जैसे ही हल्दी की रस्म शुरू होती है, फिल्म का असली मस्ती भरा ट्विस्ट सामने आता है.

राजकुमार राव को हल्दी की रस्म के दौरान सपना आता है, जिसमें वह इसे पूरी तरह से असली और वास्तविक तरीके से अनुभव करते हैं. यह सपना कुछ इस तरह से होता है कि वह खुद को हल्दी से सने हुए पाते हैं और पूरा माहौल बिलकुल वैसा ही लगता है जैसे वह असल में हल्दी की रस्म में शामिल हों. जब हकीकत में यह रस्म होती है, तो वह भ्रमित हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि यह फिर से क्यों हो रहा है.

हल्दी की रस्म और मस्ती का सही मिश्रण

राजकुमार राव का यह अंदाज दर्शकों के लिए हंसी का खजाना है. उनका अभिनय इस फिल्म में एक नए तरह के मजाकिया अंदाज में देखने को मिलेगा. फिल्म के टीजर से साफ है कि इस फिल्म में हल्दी की रस्म के दौरान जो मस्ती होती है, वह दर्शकों को बोर नहीं होने देगी. राजकुमार राव और वामिका गब्बी के किरदारों के बीच की केमिस्ट्री को देख कर यही कहा जा सकता है कि यह फिल्म प्रेम और हास्य का बेहतरीन संगम होगी.

टीजर में हल्दी की रस्म में जो अजीब घटनाएं घटती हैं, वह दर्शकों को अपने आस-पास की दुनिया से दूर एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगी. हल्दी की रस्म का यह मजेदार मोड़ फिल्म को एक अनोखा और ताजगी भरा अनुभव प्रदान करेगा.

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी

राजकुमार राव की अभिनय क्षमता और उनकी मस्ती में जान डालने वाली कॉमिक टाइमिंग ने पहले भी दर्शकों का दिल जीता है. इस बार वह वामिका गब्बी के साथ एक नई जोड़ी में दिखेंगे. वामिका गब्बी, जो पहले भी अपनी एक्टिंग से ध्यान खींच चुकी हैं, इस फिल्म में अपनी सहजता और शरारती अंदाज से दर्शकों को प्रभावित करने वाली हैं. उनकी केमिस्ट्री फिल्म के पूरे मजेदार अनुभव को और दिलचस्प बनाएगी.

मैडॉक फिल्म्स की नई रोमांटिक कॉमेडी

मैडॉक फिल्म्स की यह फिल्म 'भूल चूक माफ' रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है. मैडॉक के द्वारा बनाई गई हर फिल्म में कुछ अलग होने का तड़का होता है और यह फिल्म भी उससे अलग नहीं होगी. हल्दी की रस्म के दौरान जो मजेदार घटनाएं होती हैं, वह दर्शकों को यह महसूस कराएंगी कि इस फिल्म को देखने से आप कोई दिलचस्प और हल्का-फुल्का अनुभव प्राप्त करेंगे.

क्यों करें फिल्म का इंतजार?

टीजर ने जिस तरह से फिल्म की मजेदार और रोमांटिक ओरिएंटेशन को सामने रखा है, उससे साफ है कि 'भूल चूक माफ' दर्शकों को एक हंसी से भरपूर अनुभव प्रदान करने वाली है. फिल्म की कहानी में जितनी रोमांटिकता होगी, उतनी ही मस्ती भी. हल्दी की रस्म पर जिस तरह से राजकुमार राव के किरदार को उलझन होती है, वह दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा.

उम्मीद है राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी में फिल्म का पूरा रोमांस और कॉमेडी का तड़का होगा, जो दर्शकों को सिनेमा हॉल में बांध कर रखेगा. फिल्म की ओरिजिनलिटी और इसके हल्के-फुल्के अंदाज ने इसे एक रोमांचक प्रोजेक्ट बना दिया है.

 

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगवा रंग में दिखी 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Entertainment News Bollywood News in Hindi Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi Bollywood Movie
      
Advertisment